मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 18 से अधिक आयु के व्यक्तियों के फ्री वेक्सीनेशन का शुभारम्भ

Social Share

     अजमेर, एक मई। मजदूर दिवस एक मई 2021 को मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए फ्री वेक्सीनेशन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि चिंरजीवी योजना के लाभ के लिए रजिस्टे्रशन की अन्तिम तिथि 30 अपे्रल से आगे बढा कर अब 31 मई कर दिया गया है।

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ के लिए अजमेर जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट अजमेर से संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, विधायक किशनगढ सुरेश टांक, नगर निगम महापौर बृजलता हाडा, प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक जेएलएन मेडिकल कॉलेज डॉ. वीर बहादूर सिंह एवं मेडिसिंन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव माहेश्वरी ने भाग लिया। वीसी के माध्यम से ही अजमेर जिले के 2 परिवार ( सुखपाल ग्राम लोरडी तहसील बिजयनगर अजमेर एवं ललित चांदवानी वार्ड नम्बर 45 अजमेर शहर) के व्यक्तियोें को प्रतीकात्मक रूप से पॉलिसी डॉक्यूमेंट का रंगीन प्रिन्ट प्रदान किया गया।

     उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के फ्री वेक्सीनेशन का शुभारम्भ अजमेर जिले में यूसीएचसी पंचशील नगर से किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति शिन्दे, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शिखा माथुर, डॉ. कुलदीप कविया, डीपीएम एनएचएम संतोष कुमार सिंह, सूचना सहायक ललित कुमार उपस्थित रहे। विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अजमेर जिले की अब तक की कोविड वेक्सीनेशन की उपलब्धि एवं तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान कर मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार प्रकट किया। उसी दौरान 18 से 44 आयु वर्ग के पंचशील निवासी लाभार्थी नेहा से भी मुख्यमंत्री द्वारा बात की गई। इसमें लाभार्थी द्वारा मुख्यमंत्री का हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए कहा की राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के युवाओं का निःशुल्क कोविड वेक्सीनेशन एक सराहनीय पहल है। इससे लोगों को कोरोना से लडने में मजबूती मिलेगी।

     उन्होंने बताया कि पहले दिन अजमेर में 10 कोविड वेक्सीनेशन सेन्टर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वेक्सीनेशन किया गया। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को 4 लाख 13 हजार 194 प्रथम डोज, 81 हजार 431 द्वितीय डोज एवं हेल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रन्टलाईन वर्कर्स सहित कुल 4 लाख 55 हजार 630 प्रथम एवं एक लाख 13 हजार 563 द्वितीय डोज अब तक लगाई जा चुकी है। साथ ही एक मई को 18 प्लस वाले लाभार्थियों के लिए 10 सीवीसी सेन्टर पर वैक्सीनेशन शिडयूल के लिए 1700 ऑनलाईन स्लॉट उपलब्ध करवाए गए।

     उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को वेक्सीनेशन के लिए पूर्व में कोविन पोर्टल पर रजिस्टेशन कर वैक्सीनेशन शिडयूल बुक करवाना अनिवार्य होगा। बिना शिडयूल वैक्सीन नही लगेगी। इसके लिए आरोग्य सेतु ऎप्लिकेशन और कोविन की वेबसाइट पर रजिस्टे्रशन मोबाईल नम्बर के माध्यम से लॉगिन करेंं। लाभार्थी को मोबाईल नम्बर को ओटीपी से वैरिफाई करना होगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के अनुसार जानकारी देनी होगी। पिन कोड/जिला डालकर वैक्सीनेशन साइट, तारीख और समय चुनना होगा। एक मोबाईल नम्बर से अधिकतम चार लोगो का रजिस्टे्रशन हो सकेगा। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *