पुलिस उप अधीक्षक मसूदा ने दिलाई सिंगावल में60&/्सड़क सुरक्षा अग्रदूत को शपथ।

Social Share

अन्नपूर्णा मंदिर सड़क पर पंचवटी सघन वृक्षारोपण का हुआ शुभारम्भ

ग्राम पंचायत में शुरू किये गये दोनों अभियानों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा इसे समय की आवश्यकता बताई। पंचायत समिति भिनाय की विकास अधिकारी सीमा गौड ने ग्रामीण क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता की महती आवश्यकता बताते हुए सोसायटी के इस कार्य की प्रशंसा की।

भिनाय प्रधान सम्पत लोढ़ा ने हेलमेट अभियान तथा वृक्षारोपण की सराहना करते हुए सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से देवदूत बनकर सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने के साथ-साथ आदर्श वाहन चालक बनने के लिए प्रेरित किया। भिनाय थाना अधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने सभी सड़क सुरक्षा अग्रदूतों से पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में मिलकर सहयोग करने की अपील की।

राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण भिनाय पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में दिसम्बर माह में किया जाएगा। सभी अग्रदूतों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र तथा सड़क सुरक्ष पॉकेट बुक दी गई। हेलमेट वितरण कार्यक्रम के पश्चात 36 वृक्षों के एक ब्लॉक में वृक्षारोपण किया गया तथा 51 पंचवटी में से एक पंचवटी के 5 वृक्ष यथा बड़, पीपल, आंवला, बेल एवं सीताफल अशोक को विभिन्न दिशाओं में लगाकर शुभारम्भ किया गया। इस तरह के 1500 वृक्ष लगाये जायेंगे।

कार्यक्रम में नारायण जोशी, भरत गुर्जर, माधु गुर्जर, बीजू गुर्जर, नाथू नायक, तेजु बडाणा, देवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *