युवा संवाद इन्डिंया 2047

Social Share

नेहरू युवा केंद्र अजमेर आयोजित करेगा जिला स्तरीय युवा उत्सव
दयानंद महाविद्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र अजमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, सांस्कृतिक नृत्य, , युवा चित्रकला, युवा लेखन काव्य व युवा संवाद-इंडिया@2047 प्रतियोगिताओं में युवाओं को मिलेंगे प्रमाण पत्र, नगद राशि , राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन
भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी युवाओं को मिलेगा 5000 2000 व 1000 का नगद पुरस्कार
युवा उत्सव के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम मंगलवार को दयानंद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि दयानंद महाविद्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र अजमेर,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संतुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 14 अक्टूबर को दयानंद महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा युवा उत्सव में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम सोमवार को दयानंद महाविद्यालय के सभागार में नेहरू युवा केंद्र अजमेर के प्रभारी श्री जयेश मीना,जिला युवा अधिकारी के द्वारा किया गया। डॉक्टर लक्ष्मीकांत ने बताया कि युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं में विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को मंच तक लेकर आना है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए युवा उत्सव में भाषण प्रतियोगिता युवा लेखक प्रतियोगिता युवा कलाकार प्रतियोगिता सांस्कृतिक प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा कलाकारों को नेहरू युवा केंद्र की ओर से 5000 2000 1000 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने वाले प्रतियोगियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में पंजीयन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है शाम 5 बजे तक है। ऑनलाइन पंजीयन की लिंक – https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfYIG4UVBlz5QGSEDTDhLo6zS-DPtbk_fHZRhoeHMZAo_c75w/viewform?usp=sf_link

प्रतियोगिता में पंजीयन कराने के लिए नेहरू युवा केंद्र अजमेर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं । मीडिया प्रभारी डॉक्टर संत कुमार ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत, नेहरू युवा केंद्र संगठन अजमेर के प्रभारी श्री जयेश मीना,जिला युवा अधिकारी युवा उत्सव दयानंद महाविद्यालय प्रभारी भारत भूषण शर्मा द्वारा किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर रफीक खान अनु शर्मा डाक्टर मेघना टंडन डॉ रितु डॉ हरि कृष्ण डॉ अनीता डॉक्टर शेर सिंह उन्नति शर्मा डॉ पूर्णिमा दाधीच सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *