डां बाहेती ने गायों कि सेवा करना सोभाग्य ,पुनीत काम बताया।

Social Share

गो सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है – डॉ बाहेती

अजमेर ! महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्री गोपाल बाहेती ने कहा कि गो माता की सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है।

पूर्व विधायक डॉ बाहेती महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जवाहर फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती महोत्सव 2022 के अंतर्गत लंपी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण मैं गौ माताओं में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयोजित औषधि युक्त लड्डू अर्पण कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गौ माता देश की अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण का मुख्य आधार है हमें गौ माता की तन मन धन से सेवा करनी चाहिए।

उन्होंने कहां कि गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास होता है और जहां गौमाता खड़ी हो जाती है वहां पर वास्तु दोष दूर हो जाता है ! वर्तमान में गौमाता पर संकट आया हुआ हैं और हम हम एकजुट होकर इस संकट से गौ माता को निजात दिला सकते हैं।

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि गौमाता में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आज अजमेर शहर में टीम बनाकर गौ माताओं को औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए गए।

इस अवसर पर ने सुमित मित्तल चेतन पवार स्नेह लता अग्रवाल जितेंद्र चौधरी अशोक सुकरिया हेमराज खारौलिया दीपेश हरियाला सुशीला गहलोत मुकेश सबलानिया पियूष सुराणा बबलू मेघवंशी आदि ने टीम बनाकर अजमेर शहर में गौ माताओं को औषधि युक्त लड्डू अर्पित किए एवं दवाई का स्प्रे किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *