आर टी डी सी अध्यक्ष राठौड़ ने पैलेस ऑन व्हील्स का निरिक्षण किया।

Social Share

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने किया पैलेस ऑन व्हील का निरीक्षण

पर्यटन अधिकारियों के साथ की लिया तैयारियों का जायजा

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का निरीक्षण किया एवं मौके पर ही पर्यटन अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया एवं विस्तृत चर्चा की !

पर्यटन निगम के अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से संचालित होगा और शीघ्र ही पैलेस ऑन व्हील की ट्रायल की जाएगी !

उन्होंने बताया कि पैलेस आन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्य करण का कार्य विशेषज्ञों की देखरेख में पूरा पूर्ण हो चुका है इसमें लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है !

उन्होंने बताया कि भारत की पहली लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील के माध्यम से देशी एवं विदेशी पर्यटकों की राजाओं की भूमि जादुई महलों एवं भव्य किलो के माध्यम से बीते युग की यात्रा कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील की सवारी पर्यटकों के जीवन भर की सवारी होगी ,जिसमें आगरा ताजमहल और पूर्व राजपूत रियासतों की परिकल्पना के साथ चलती है। सौहार्द पूर्ण आतिथ्य और अविश्वसनीय सजावट पर्यटकों को बीते हुए युग के शाही मेहमान बाजी का अहसास कराएगी। प्ले सॉन्ग रेलगाड़ी वर्तमान आधुनिक युग में राजा महाराजाओं के शाही जीवन एवं शाही मेहमान नवाजी का अनुभव भी कराएगी।

उन्होंने बताया कि राजस्थान भव्य किलो महलों और शानदार हवेलियों की सांस्कृतिक विरासत का घर है यहां का भ्रमण पर्यटकों के दिल और दिमाग पर अविस्मरणीय छाप छोड़ेगा।

उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील में
पर्यटकों के लिए सुंदर सजावट और राजपूताना संस्कृति से सुसज्जित 14 डिब्बे है। जिसमें लगभग 82 मेहमानों को भ्रमण कराया जा सकता है !

उन्होंने बताया कि यूनेस्को की सूची में शामिल विश्व धरोहर स्थलों एवं अन्य स्मारकीय संरचनाओं का भ्रमण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील दिल्ली से प्रारंभ होकर जयपुर अजमेर जोधपुर जैसलमेर चित्तौड़गढ़ रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान उदयपुर भरतपुर पक्षी अभयारण्य एवं आगरा जैसे स्थानों को कवर करते हुए एक शाही यात्रा 8 दिन एवं 7 ऱात का कार्यक्रम प्रदान करेगा। जिसके लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

निगम अध्यक्ष के साथ पैलेस ऑन व्हील्स का निरीक्षण में निगम के एमडी वीपी सिंह कार्यकारी निदेशक माधव शर्मा के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे निगम अध्यक्ष ने रेलगाड़ी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए!

विश्व पर्यटन दिवस

जोधपुर लोकल साइट सीन बस का शुभारंभ

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौर ने आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर “जोधपुर लोकल साईट सीन बस” का वर्चुअल शुभारंभ किया।

आरटीडीसी द्वारा संचालित की जा रही यह बस जोधपुर के आरटीडीसी होटल घूमर से शुरू होकर मेहरानगढ़ फोर्ट, जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस, मंडोर गार्डन, कायलाना लेक, माचिया सफारी पार्क एवं सरदार म्यूजियम का दर्शन कराएगी। आरटीडीसी पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

वर्चुअल कार्यक्रम में मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बौराणा , आरटीडीसी के एम डी वी पी सिंह, कार्यकारी निदेशक हुल्लास राय पंवार ,विशेषाधिकारी मनीष फौजदार एवं आरटीडीसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *