पाली में शहीद शम्भु राम मलाला कि मूर्ति लगाई जाए।

Social Share

कलेक्टर
पाली (राजस्थान)

शहीद शम्भुराम भदाला के सम्मान में प्रतिमा लगाने व स्मारक निर्माण बाबत शहरी लोगों ने अवगत कराया और जगह देने के लिए रास्ता भी बताया।

राजस्थान सरकार रेवेन्यु (ग्रुप-6) विभाग के नोटिफिकेशन नं. F.14 (I) Rev-IV/2005/Pt/22 जयपुर दिनांक 1 अक्टूबर 2009 के संशोधन के तहत शहीद प्रतिमा स्मारक हेतु अप टू 500 Sq. Mtr. एरिया स्वीकृति बाबत |

महोदय जी, हमारे पाली तहशील के शहीद शम्भुराम भदाला मात्र 20 वर्ष की आयु में पाकिस्तान के विरुद्ध सन 1965 की लड़ाई में अपनी मातूभूमि की रक्षा के लड़ते हुए 19 सितम्बर 1965 को अपने प्राणों का सवोर्त्क्रष्ट बलिदान किया | 

महोदय जी 2018 के बजट भाषण में पैरा संख्या 176 में यह घोषणा की गई थी की राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर 20 लाख की लागत से शहीद स्मारक बनाये जाएगे | उसके बाद से ही शहीद के छोटे भाई विरेन्द्र चौधरी ने इस सबम्ध के कई आवश्यक कार्योलय में फाइल अपनी अर्जी लगाई लेकिन व अर्जी एक कार्यलय से दुसरे कार्यलय घुमती रही लेकिन एक कार्यलय से स्वीक्रति मिलती है तो दूसरा कार्यलय उस पर कोई संज्ञान नहीं लेता है इस संबध में भाई विरेन्द्र चौधरी कई मंत्री महोदय से मिलकर भी गुजारिश की उन्होंने आश्वाशन भी दिया लेकिन परिणाम नगण्य रहा | कई बार पाली जिला कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन देकर अवगत करवाया उन्होंने समब्धित विभाग को आदेश भी जरी कर दिए लेकिन फाइल कुछ अधिकारियो की लापरवाही या कई अधिकारियो के तबादले के कारण आज दिवस तक कोई कार्यवाही नहीं हुए |

महोदय जी शहीद शम्भुराम भदाला देश की आजादी के बाद पाली तहसील का एक मात्र शहीद है और अपने देश पर जान निछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है वो इतिहास के पन्ने में सदेव अमर रहेगे | और उन शहीदों के बलिदान को हमारे आने वाली पीढ़ी भी याद करे इस सबम्ध में शहीद शम्भुराम भदाला की प्रतिमा पाली जिला मुख्यालय पर किसी पार्क, चोराहा, समाधी स्थल आदि पर लगा कर शहीद शम्भुराम भदाला व उनके परिवार को उनका हक़ प्रदान करे |

महोदय जी उपरोक्त विषय को तुरन्त संज्ञान में लेकर समब्धित विभाग को उचित आदेश जारी करावे और समब्धित विभाग को भी इस पर तुरन्त कार्यवाही करने की हिदायत दी जाये | ताकि शहीद परिवार को उनका सम्मान और अधिकार मिल सके |

धन्यवाद

विनोद काबरा
वितीय सलाहकार (इनकम टैक्स, GST टैक्स पेक्टिसनेर, टैक्स ऑडिट आदि)
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउन्सिल – राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष
प्रथम पब्लिक पुलिस प्रेस – पाली जिला प्रेस रिपोर्टर
पब्लिक साथी प्रेस – पाली जिला ब्यूरो चीफ
मोबाइल न. 7737026886, 9251041669
ईमेल :- ihrc.palipresident@gmail.com
https://www.facebook.com/vinodkabra2009

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *