तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर होगा विकास – राठौड़।

Social Share

होटल पुष्कर सरोवर में जीर्णोद्वार कार्य का औपचारिक शुभांरभ

पुष्कर, 8 अगस्त। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धमेर्ंद्र राठौड़ ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर का अयोध्या की तर्ज पर विकास होगा। राज्य सरकार इसके लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।

     राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष राठौड़ आरटीडीसी द्वारा संचालित होटल सरोवर के जीर्णोद्धार के शुभारंभ के अवसर पर औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि तीर्थराज पुष्कर को अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाए। इसके लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा।

     उन्होंने बताया कि ब्रह्मा मंदिर का जीर्णोद्धार, पुष्कर सरोवर में गंदे पानी  के आगमन पर रोक, पुष्कर परिक्रमा मार्ग का आधुनिकी करण एवं सौन्दर्यकरण करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं राजस्थान सरकार पुष्कर में योजनाबद्ध विकास, सौन्दर्यकरण एवं आधुनिकी करण के लिए कृत संकल्प है ।

      इस अवसर पर उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है । इससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और  नये पर्यटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि पुष्कर को  टैंपल टाउन बनाया जाएगा एवं योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा।

     राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह ने बताया कि निगम की होटल सरोवर पुष्कर के नवीनीकरण जीर्णोद्धार में  एक करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्य कराए जाएंगे। निगम देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। निगम की होटलों का जीर्णोंद्धार, सौंदर्यीकरण व आधुनिकरण से आरटीडीसी का पुराना वैभव लौटेगा और हम बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

     राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित जीर्णोद्धार कार्यक्रम पुष्कर, खाटू श्याम जी दुखान्तिका  के कारण  सूक्ष्म एवं औपचारिक रहा । इस अवसर पर दुखान्तिका में मृत व्यक्तियों को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन र्अपित किए गए। इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के कमीशनर धीरज , दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पुष्कर के प्रेम प्रकाश आश्रम में विशाल सहस्त्रधारा

अजमेर, 8 अगस्त। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर सोमवार को प्रेम प्रकाश आश्रम में स्थित शिव मंदिर में विशाल सहस्त्रधारा  एवं रुद्राभिषेक का आयोजन राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धमेर्ंद्र राठौड़ की अगुवाई में किया गया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर दूध दही चंदन शहद गंगाजल एवं पंचामृत से अभिषेक कर सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया एवं शाम को नयनाभिराम श्रृंगार  कर महा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ं।

     इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत, सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढा, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री खिलाड़ी लाल बैरवा, राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत , राजस्थान वंशावली बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री राम सिंह राव राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष  डूंगरमल गैदर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज वास्तव, दैनिक नवज्योति के प्रबंध संपादक दीनबंधु चौधरी अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, डॉ बाहेती, सागर शर्मा, शक्ति प्रताप सिंह, समता राम महाराज, चंपालाल जी महाराज, कमल  बाकोलिया, विजय जैन, महेंद्र सिंह रलावता, दीपक हासानी, दामोदर शर्मा, सौरभ बजाड़, शिव कुमार बंसल, उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल, तहसीलदार संदीप शर्मा, उद्योगपति अशोक पाटनी, राजेंद्र गोयल, अजय तैनगौर, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, मंजू बलाई, रागिनी चतुर्वेदी, लक्ष्मी बुंदेल, हेमंत जोधा, कृपाल सिंह राठौड,़ पार्षद रवि बाबा, धीरज जादम, शम्भू चौहान, ओमप्रकाश डोलिया, टीकम शर्मा,  तारा चंद गहलोत, बैघनाथ पाराशर, कालू दायमा, गोपाल तिलानिया, बाबूलाल दग्दी, कानाराम चोटिया कालूराम डूडी राजा मोहन जी धायल भेरू लाल गुर्जर नरेंद्र सहारन, बलराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *