आजादी का अमृत महोत्सव

Social Share

हर घर तिरंगा अभियान के लिए सघन सम्पर्क महाअभियान आरंभ।

अजमेर 4 अगस्त।आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के सम्बन्ध में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सघन सम्पर्क महाअभियान आरंभ किया गया है।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्रद्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता पर्व पर ग्रामीण अंचल के हर घर में तिरंगा फहराए  जाने के लिए ग्रामीण परिवारों से सघन संपर्क का महाअभियान प्रारंभ किया है।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरतयुवा क्लबों के नेटवर्क के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् हर घर में तिरंगा फहराने के लिए घर-घर में संपर्क कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज राष्ट्र के आत्मगौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। भारत के तिरंगे की पूर्व पीठिका 200 सालों तक चले ऎतिहासिक स्वतंत्रता संग्राम में लाखों भारतीयों ने आजीवन संघर्ष एवं प्राणों की आहुति दे कर लिखी है।वर्ष 2021 में झंडा संहिता में आवश्यक संशोधन कर अब भारतीय लोकतंत्र के हर नागरिक को झंडा फहराने का अधिकार दिया गया है।राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराने का अभिप्राय देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करने के साथ ही अपने देश के स्वाभिमान व दर्प को राष्ट्रीयता, एकता एवं देशभक्ति के साथ अनुभव करना है। झंडा फहराने का अभिप्राय राष्ट्र के प्रति एक नागरिक के दायित्वों के निर्वहन का वचन भी है।

उन्होंने बताया कि इस पृष्ठभूमि में भारत के हर साधारण नागरिक को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के अधिकार एवं अवसर का सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्रके युवा वोलेंटियर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अजमेर जिले के सेनानियों के अवदान का दस्तावेजीकरण तथा उनके सम्मान में बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रमों को गति दे रहें हैं।हर घर तिरंगा अभियान के तहत् हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के माध्यम से राष्ट्रीयता, राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति एवं नागरिकों के दायित्वों पर चर्चा की जा रही है।इस अभियान के तहत् ग्रामीण परिवारों से हर घर तिरंगा के लिये संपर्क किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्रअपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अंचल के युवाओं के साथ राष्ट्रीयता, देशभक्ति एवं स्वंयसेवा की भावना को सुदृढ़ करने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित करता है।

अल्पसंख्यक वर्ग के लिए ऋण मेला अगस्त को

अजमेर 4 अगस्त।राजस्थान अल्पसंख्यक वित एवं विकास सहकारी निगम द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी)  के शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए चलाई जा रही ऋण योजना के प्रचार-प्रसार एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुचाने के लिए ऋण मेला सह जागरूकता शिविर का आयोजन 5 अगस्त को किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री एजाज अहमद ने बताया कि यह कार्यक्रमजवाहर रंगमंच में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *