सावर में इंदिरा कॉलोनी के निवासियों को मिले पट्टे
गरीब के चेहरे पर खुशी दिखनी चाहिए- डॉ. रघु शर्मा
तय समयसीमा में हो समस्याओं का निराकरण
सावर, 4 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान अभियान सावर गांव के दर्जनों परिवारों के लिए बड़ी राहत बन कर आया। गांव के एक छोर पर बसी इंदिरा कॉलोनी के बाशिंदे 40 सालों से अपने मकान का मालिकाना हक मांग रहे थे। सोमवार को प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया और चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा आए तो आखिरकार चार दशकों के बाद उनका यह सपना भी सच हो गया।
राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सावर पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित शिविर में भाग लिया। शिविर में सैंकड़ों ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांव ढाणी पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही समाधान करने के लिए यह महत्वपूर्ण अभियान शुरु किया है। राज्य सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक वर्ग को राहत मिले। अभियान के तहत पट्टा, पेंशन, राशन, कृषि, चिकित्सा सहित 22 विभागों से सम्बंधित सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कटारिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे शिविर समाप्ति तक अधिकतम आवेदकों को राहत प्रदान करें। जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं है, उन्हें तय समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे राजनीतिक विचारधारा छोड़ कर अभियान में सहयोग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य स्पष्ट है। आमजन की समस्या का निराकरण हो और उसके चेहरे पर खुशी दिखाई दे। प्रत्येक विभाग संवेदनशील होकर आमजन को राहत प्रदान करे।
डॉ. शर्मा ने शिविर में उपस्थित 22 विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्या लेकर आने वाले ग्रामीणों को मौके पर ही राहत देने का प्रयास करें। सभी विभाग नियमित रूप से अपनी प्रगति रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर में शिकायत लिखवाने की व्यवस्था की जाए ताकि आवेदक को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में राहत शिविरों में हजारों लोगों को पेंशन और अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सभी सम्बंधित विभाग पात्र आवेदकों को योजनाओ से राहत दें।
शिविर में 21 व्यक्तियों को आवासीय पट्टे, दो-दो व्यक्तियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोयल हैल्थ कार्ड एवं पीपी यंत्र, 6 व्यक्तियों को नवीन जॉब कार्ड, 5 व्यक्तियों को नरेगा व्यक्तिगत लाभार्थी योजना तथा 5 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कृषि कार्य करते हुए नया गांव कुमावतों का निवासी हनुमान कुमावत की परिजन चकोल देवी की मृत्यु हो जाने पर कृषक साथी योजना के अंतर्गत उन्हें 2 लाख रूपये का चैक सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र, युवा नेता सागर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, स्थानीय प्रधान आशा बागडी, केकडी नगर पालिका के अध्यक्ष कमलेश साहू, उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचौली, विकास अधिकारी मधुसूदन उपस्थित रहे।
इंद्रा कॉलोनी के निवासियों को 40 साल बाद मिला पट्टे का हक
सावर, 4 अक्टूबर। इंद्रा कॉलोनी सावर में लगभग 40 वर्ष पूर्व आबाद हो गई थी। लेकिन तकनीकी कारणों से कॉलोनी के निवासियों को पट्टे जारी नहीं हो पाए थे। इस कारण कालोनी में विकास कार्य भी गति नहीं पकड़ पा रहे थे। इस संबंध में निवासियों ने अपने-अपने स्तर पर प्रयास किए। कई बार पट्टों के लिए आवेदन किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
प्रशासन गांवों के संग अभियान की घोषणा होने पर इन्हें कुछ आशा जगी। सभी ने अलग-अलग प्रयास किया। सभी निवासियों को एक साथ लाभान्वित करने की दिशा में विचार-विमर्श कर प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को ही पट्टे जारी करने का उपक्रम किया। समस्त निवासियों के दस्तावेज एकत्र किए गए। कुछ परिवारों के कई प्रमाण पत्र बनवाए गए। संपूर्ण प्रशासन ने इसे एक लक्ष्य मानते हुए मिलकर कार्य किया। इसका सुखद परिणाम भी सामने आया। तकनीकी खामियां दूर करके पूरी कॉलोनी के निवासियों के पट्टे बनने आरंभ हो गए। इनमें से 21 पट्टों का विवरण प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया तथा चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के हाथों प्रशासन गांवों के संग अभियान के सावर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में किया गया। सभी निवासियों के लिए 40 वषोर्ं के बाद यह शिविर पट्टे का हक लेकर आया। इंद्रा कॉलोनी के निवासियों ने अभिभूत होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और राज्य सरकार का आभार जताया है।
शंकर लाल- कॉलोनी बसने के बाद कई जन प्रतिनिधियों ने पट्टा बनाने का कहा लेकिन आज ही हमें पट्टा मिला है। इसे देखकर बहुत खुशी हो रही है।
पूरणमल- कॉलोनीवासियों को पट्टे देने के संबंध में आश्वासन मिलते रहे लेकिन हाथ में पट्टा आज प्रशासन गांवों के संग अभियान में आया।