जीसीए में योग कार्यशाला का प्रारंभ।

अजमेर, 17 जून। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के पंच दिवसीय योग कार्यशाला का उद्घाटन शुक्रवार को प्राचार्य डा.ॅ एस.के. उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. जितेंद्र थदानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 17 से 21 जून तक पंच दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 50 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक सुनील कश्यप द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसन एवं प्राणायाम का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परिचय एवं अभ्यास करवाया जा रहा है। कार्यशाला के पश्चात भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन डॉ. रश्मि शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।