मीडिया वर्कशॉप 26 जून को।

Social Share

अजमेर, 16 जून। अजयमेरु प्रेस क्लब, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और इंडिया डाटा पोर्टल के संयुक्त तत्वावधान में एक मीडिया वर्कशॉप रविवार, 26 जून को आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप वैशाली नगर स्थित होटल लेक विनोरा में पूर्वाह्व 11 से 12.30 बजे तक होगी ।

     यह वर्कशॉप पत्रकारिता और शोध में आंकड़ों और विजुअलाइजेशन की महत्ता (The Importance of Data & Visualisation in Journalism and Research ) विषय पर केन्दि्रत होगी । आज प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबरों को पाठकों एवं दर्शकों के लिए  विश्वसनीय बनाने के लिए आंकड़ों और विजुअलाइजेशन की महत्ता बढ़ती जा रही है । इसके तहत खबर के साथ ग्राफिक्स , इमेजेस , डायग्राम्स , चार्ट्स आदि बनाए जाते हैं। खबर के साथ इन सभी का समावेश हो जाने पर खबर की विश्वसनीयता बढ़ जाती है । साथ ही पाठक को आसानी से समझ में आ जाती है । अतः सभी सदस्यों से निवेदन है कि वे इस वर्कशॉप में भाग लेकर अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने का प्रयास करें ।

     इस वर्कशॉप के प्रतिभागियों को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को सलंग्न रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा ताकि उनके प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा भेजे जा सकें। आईएसबी देश-दुनिया का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। हाल ही में पेशेवर लोगों को प्रबंधन के गुर सिखाने में इसकी रैंकिंग आईआईएम से भी ऊपर आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *