सांसद भागीरथ चौधरी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं।

Social Share

सांसद चौधरी ने मदनेश और माधव गौशाला में जन्मदिवस पर की गौसेवा
माधव गौशाला स्थित शिवालय पर बिल – पत्र का सांसद ने पौधारोपण कर दिया प्रकृति प्रेम का संदेश,
कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शिवालयों पर सांसद चौधरी के जन्मदिवस पर 68 बिल-पत्र के पौधों का किया वृक्षारोपण
लोकसभा क्षैत्र में जगह-जगह हुए विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम। सांसद आवास पर ग्रामीणों ने लोक धुनों पर मनाया सांसद का भव्य जन्मदिन
प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत लगभग 10 करोड़ की लागत से बनी  02 ग्रामीण सडकों का किया  लोकापर्ण।

मदनंगज किशनगढ, गुरुवार अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी का 68 वां जन्म दिवस लोकसभा क्षैत्र के आमजन, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के साथ विभिन्न सेवा कार्य करते हुये मनाया, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने शुभकामना संदेश प्रेषित कर सांसद को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दि एवं अपने अनुभव एवं जनसेवा के कार्यो द्वारा निरन्तर देश सेवा हेतु किर्तिमय एवं सार्थक जीवन की कामना की है। जन्मदिवस के अवसर पर  सांसद चौधरी ने मदनेश गौशाला किशनगढ में गायों को हरा चारा एवं गुड खिलाकर, गौसेवा कार्य से जन्म दिवस पर विभिन्न सेवा कार्य किए, बान्दरसिंदरी स्थित माधव गौशाला स्थित शिवालय पर सांसद ने बिल-पत्र वृक्ष का  वृक्षारोपण किया, वृक्षारोपण के वृहद स्तर पर कार्यक्रम के तहत लोकसभा क्षैत्र के 68 शिवालयों पर कार्यकर्ताओं ने बिलपत्र के पोधों का रोपण किया । भारतीय जनता पार्टी किशनगढ विधानसभा क्षैत्र के सिलोरा मण्डल विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि द्वारा माधव गौशाला बान्दरसिन्दरी में ही सांसद चौधरी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गायों को हरा चारा व गुड खिलाकर सेवा कार्य किया।  सांसद चौधरी ने  प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत सडक पाटन-तिलोनिया-हरमाडा-सुरसुरा सडक लम्बाई 14.5 किमी. लागत राशि 667.20 लाख का लोकापर्ण प्रातः 09ः00 बजे ग्राम पाटन में आयोजित समारोह में किया जहां बडी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित थे सांसद चौधरी लोकसभा क्षैत्र के विभिन्न स्थानों से आये आमजन, पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अपने सांसद निवास पर मिले एवं  शुभकामनाऐं प्राप्त कर जन संवाद किया, सांसद चौधरी द्वारा लल्लाई में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत सडक अजगरा-लल्लाई-हिंगोनिया सडक लम्बाई 9.50 किमी. लागत राशि 323.15 लाख रुपये, का लोकापर्ण भी समारोह पूर्वक किया किया इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों एवं मार्ग मे आने वाले अरांई, बोराडा आदि गांवों में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने सांसद के जन्म दिवस पर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *