अजमेर, 14 जून। राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम, के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए रियायती दरों पर दिये जाने वाले शैक्षणिक ऋण एवं व्यावसायिक ऋण की आवेदन तिथि 15 जून सेे बढाकर 30 जून तक की गई है।

Social Share

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद मकसूद ने बताया कि शैक्षणिक ऋण के लिए तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में मान्यता प्राप्त संस्थानों मे अध्ययनरत 16 से 32 वर्ष के छात्र-छात्राएं जिनकी वार्षिक आय 8 लाख से अधिक ना हो आवेदन के लिए पात्र होंगे। राष्ट्रीय महत्व के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वरीयता प्रदान की जाएगी। व्यवसायिक ऋण रोजगारोन्मुखी एवं तकनीकी रूप से व्यवहार्य क्षेत्रों में 18-54 वर्ष के पात्र आवेदकों को उपलब्ध कराया जाता हैं। प्रशिक्षित महिलाओं, कार्ड धारक आर्टिजन, पुरूस्कृत हस्तशिल्पी, समाज के वंचित तबके से आवेदक यथा स्ट्रीट वेण्डर तथा निगम के अच्छे ऋणियों को  वरीयता प्रदान की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि पात्र एवं इच्छुक आवेदक सावित्री गल्र्स छात्रवास में स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय  अजमेर से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर पूर्ण आवेदन मय समस्त वांछित दस्तावेजों ( अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता पास बुक, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड प्रति, व्यावसायिक ऋण में प्रोजेक्ट रिपोर्ट या शैेक्षणिक ऋण मे फीस स्ट्रक्चर इत्यादि) के साथ कार्यालय में  30 जून तक ऑफलाईन जमा करा सकते हैं । अधिक आवेदनों की स्थिति में पहले आवेदन करने वाले पात्र आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऋण शाखा प्रभारी के मोबाईल नम्बर 7976204446 पर संपर्क किया जा सकता है।

अप्रेंटिशिप मेला आयोजित

अजमेर, 14 जून। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानमाखुपुरा में किया गया।

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, माखुपुरा के प्राचार्य  श्री नरेश शर्मा ने बताया कि संस्थान में आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेन्टिशिप मेले  में लगभग 300 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें लगभग 110 अभ्यार्थियों ने संस्थान की अप्रेन्टिशिप शाखा में अपना पंजीकरण करवाया। इस मेले में जिले के 7 औद्योगिक क्षेत्रों, इण्डियन रेलवे, बांसवाडा टैक्सटाईल प्राईवेट लिमिटेड, एचडीबी फाईनेन्सियल सर्विसेज लिमिटेड, जिला उद्योग केन्द्र, राठी ऑटो प्राईवेट लिमिटेड, इनसोल इन्फ्राटेक प्रा.लि. के प्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों का अप्रेन्टिशिप तथा रोजगार के लिए पंजीकरण किया।  अभ्यार्थियों को अपने उद्योगों की जानकारी प्रदान की।  उद्योगों में लगभग 40 अप्रेन्टिशिप को लगाने का आश्वासन दिया।

उन्होनें बताया कि मेले में एमएसडीई के क्षेत्रीय निदेशक एसएस नायक, क्षेत्रीय उपनिदेशक ् अशोक कुमार नागर आरडीएसडीई की सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) ओमवती उदयगिरिया, सहायक निदेशक (अप्रेन्टिशिप) जयपुर भ दिनेश सैनी एवं अधीक्षक महिला आईटीआई श्रीमती दिव्या कजवाडकर ने अभ्यार्थियों को अप्रेन्टिशिप की जानकारी दी। अप्रेन्टिशिप मेले का संचालन समूह अनुदेशक नरेन्द्र सिंह रावत, कनिष्ठ अनुदेशक राजेश उबाना ने किया।  अप्रेन्टिशिप मेले का समापन संस्थान के मेला प्रभारी   ओमप्रकाश शर्मा, सर्वेय प्रमोद कुमार कांकाणी एवं वरिष्ठ अनुदेशक ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *