शांति एवं अहिंसा निदेशालय

Social Share

गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के संबंध में श्री मेहरा ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर 10 जून। गांधी दर्शन प्रशिक्षण की तैयारियों के संबंध में संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली।

संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा के माध्यम से अहिंसा एवं शांति निदेशालय की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य गांधी दर्शन से आमजन को जोड़ना है। निदेशालय द्वारा संभाग स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है। अजमेर संभाग का प्रशिक्षण शिविर 25 से 27 जून तक आयोजित होगा। इसमें प्रत्येक उपखण्ड से 7-7 प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे।  इनमें से 5 पुरूष तथा दो महिलाएं होगी। संभाग के समस्त उपखण्डों से प्रशिक्षणार्थी 24 जून सायं तक प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचेंगे।  इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सभागार में ली गई।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थल के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर का निर्धारण किया गया है। प्रशिक्षण के लिए आवश्यक कमेटियों का गठन किया गया है। गांधी दर्शन को जीवन दर्शन बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यकर््रम को जन कार्यक्रम बनाए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा में गैर सरकारी संगठनों, शिक्षा संस्थानों, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इससे युवाओं में गांधी दर्शन के प्रति समझ विकसित होगी। सरकार द्वारा संचालित गांधी दर्शन आधारित योजनाओं पर प्रशिक्षण के दौरान विशेष जोर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के तीनाें दिनों में अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां होगी।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि  प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों में गांधी दर्शन की पर्याप्त समझ विकसित की जाएगी। किसानों, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के बारे में महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया जाएगा। सरकार की फ्लेगशीप योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जीवन में सादगी, अहिंसा एवं शांति का महत्व है। प्रशिक्षणार्थियों को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भी सम्बोधित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान की गई गतिविधियों का दस्तावेजीकरण आवश्यक रूप से किया जाएगा।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक शाक्ति प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की। तीनों दिनों की निर्धारित समय सारणी की पालना के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अंश दीप, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एवं प्रशिक्षण के संभागीय नोडल प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर मान एवं उपनिदेशक रूद्रा रेणु सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं समिति से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *