अजमेर, 13 सितम्बर। स्मार्ट सिटी के माध्यम से रेल्वे स्टेशन के सामने केईएम में 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो आरंभ किया गया है। इस शो में टिकिट कलेक्शन, केईएम परिसर में पार्किंग तथा मोबाईल वेन्डर्स को स्थान देने के कार्य के लिए वार्षिक ठेका किया जाएगा। उपजिला मजिस्ट्रेट महावीर सिंह ने बताया कि ठेके के लिए निविदा प्रपत्र प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक केईएम सोसायटी के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। इसके लिए 21 सितम्बर अंतिम तिथि है। निविदा 22 सितम्बर दोपहर 2 बजे तक जमा करवाई जा सकती है। निविदा 22 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे खोली जाएगी। ठेके की विस्तृत जानकारी राजस्थान सरकार के एसपीपीपी पोर्टल पर देखी जा सकती है।