22.02.2022महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा का वार्षिक निरीक्षण डेट (चित्तौडगढ)- अजमेर खंड का निरीक्षण किया।

Social Share

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने आज दिनांक 22.02.2022 को चित्तोडगढ के समीप स्थित स्टेशन डेट से अजमेर खंड का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने इस खंड के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, लॉबी, गैंग, रेलवे स्टाफ व यात्री सुविधाओं, रेल फाटकों, रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग, कर्व, क्रासिंग, बडे और छोटे पुल व आरयूबी का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के अंतर्गत यात्री सुरक्षा व सुविधाओं को बढाने हेतु किया गये कार्यों की विशेष रूप से समीक्षा की । निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका  सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी साथ थे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे  कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक महोदय ने डेट-अजमेर खंड पर निरीक्षण के दौरान गंगरार स्टेशन  के समीप स्थित ब्रिज संख्या 194 का निरीक्षण किया तत्पश्चात गैंग संख्या 25 का निरीक्षण किया। इसके बाद हमीरगढ़ स्टेशन और ओ एच ई डिपो का निरीक्षण किया इसके पश्चात पुल संख्या 178 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात भीलवाड़ा स्टेशन पहुंचकर भीलवाड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया साथ ही  समपार फाटक  संख्या 68 सी, रेलवे कॉलोनी तथा पॉइंट संख्या 105 और क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। भीलवाड़ा के पश्चात महाप्रबंधक महोदय ने समपार फाटक संख्या 62 सी का निरीक्षण किया । ततपश्चात  धुवाला स्टेशन से विजयनगर स्टेशन तक स्पीड ट्रायल लिया गया । तत्पश्चात विजयनगर स्टेशन का निरीक्षण किया गया इसके पश्चात आर यू बी संख्या 66/R  तथा कर्व संख्या 23 का निरीक्षण किया । अजमेर स्टेशन पर पहुंचने पर महाप्रबंधक महोदय ने रनिंग रूम, क्रू लॉबी सहित स्टेशन की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनो के पदाधिकारिओं से मुलाकात की और रेल कर्मचारिओं की समस्याओं के बारे में चर्चा की  I 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *