कार्यकारी संस्थाएँ उपलब्ध संसाधनों से बालकों को दें सर्वोत्तम – रामपाल जाट।

Social Share

अजमेर 14 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने कार्यकारी संस्थाओं को उपलब्ध संसाधनों से बालकों को सर्वोत्तम देने का आह्वाहन किया।

     राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में बच्चों पर होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम एवं उपेक्षित बच्चों के साथ उचित पुनर्वास के संबंध में जिले के स्टेक होल्डर्स जैसे सामाजिक कल्याण विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, पुलिस बाल कल्याण समिति, बालगृह एनजीओ आदि की आपस में समन्वय बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रामपाल जाट की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला अजमेर के वृत्त दक्षिण-उत्तर दरगाह व ग्रामीण के थानों के बाल कल्याण अधिकारी आदि भी उपस्थित रहें।

     इस बैठक में सचिव रामपाल जाट ने नालसा कि बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवायें योजना 2015 के बारे में जानकारी दी। प्रत्येक बालक की आवश्यक मूलभूत जरूरतें जैसे पोषण, आवास, उपयुक्त जीवन स्तर तथा चिकित्सा संबंधी सेवाओं को जीने के अधिकार में शामिल है। बालक को शिक्षा, खेल-कूद मनोरंजन, सांस्कृतिक गतिविधियां बालक विकास का आधार है। बच्चों को सभी प्रकार के दुव्र्यवहार, उपेक्षा व शोषण से संरक्षित किया जाना आवश्यक है। उनका संरक्षण एवं पुनर्वास किये जाने का अधिकार महत्वपूर्ण है। भारतीय संविधान में बच्चों से संबंधित विभिन्न अनुच्छेदों बाल श्रम प्रतिशोध अधिनियम, शिक्षण संस्थान अधिकार अधिनियम, शिशु संरक्षण अधिकार अधिनियम, बालकों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा दिये जाने का अधिकार अधिनियम, यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम तथा बाल विभाग निषेध अधिनियम के परिप्रेक्ष्य में स्टेक होल्डर्स को कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

     अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह जानू ने बाल कल्याण अधिकारियों को बच्चों के संबंध में संवेदनशील होने तथा तत्परता से विधि अनुरूप कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश दिए। बाल श्रम, नशा व भिक्षापूर्ति में संलिप्त बालकों का बचाव व पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। बाल कल्याण अधिकारी अंजली शर्मा ने बाल कल्याण को सर्वोत्तम बताते हुए अजमेर क्षेत्र में बालकों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं से बालकों को जोड़ने के लिए जानकारी दी।

     इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग की रुचि मौर्य, महिला गृह की संचालिका दीप्ती सिंह तथा जिले के बाल कल्याण अधिकारी (पुलिस सहायक उपनिरीक्षक) मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन क्षमा शर्मा संचालिका राष्ट्रीय महिला कल्याण मण्डल चाचियावास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *