पशुपालक सम्मान समारोह।

Social Share

जिला स्तर पर दो तथा पंचायत स्तर पर 11 प्रगतिशील पशुपालक को किया सम्मानित

अजमेर, 12 जनवरी। पशुपालक सम्मान समारोह में जिला स्तर पर 2 तथा पंचायत समिति स्तर पर 11 प्रगतिशील पशुपालकों को बुधवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार राशि प्रदान दी गई।

     पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि प्रगतिशिल पशुपालकों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह का आयोजन वीसी के द्वारा किया गया था। इसके समानान्तर जिले में जिला स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर 2 तथा पंचायत समिति स्तर के 11 पशुपालकों का सम्मान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा किया गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी जिला स्तर के सम्मानितों को 25-25 हजार एवं पंचायत स्तर के सम्मानितों को 10-10 हजार रूपए के चेक भी दिए गए।

     उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर छोटी होकरा अजमेर ग्रामीण से रामनारायण चौधरी एवं मेहरूकलां सावर के नितिन कुमार राठी का सम्मान हुआ। इसी प्रकार पंचायत समिति स्तर के बिलावटिया खेड़ा सरवाड़ के हरीराम, बिजयनगर मसूदा के पवन इन्नाणी, मानपूरा पनेर सिलोरा की सुनिता माहेश्वरी, भोगादीत अरांई के कल्याण जाट, कायड़ अजमेर ग्रामीण के गणपत सिंह शेखावत, देलवाड़ा जवाजा के सुखपाल, भगवानपुरा पीसांगन के रैना शर्मा, नयागांव मालियों का सावर की मंजूदेवी माली, केेकड़ी के अनिल राजोरिया, लवेरा श्रीनगर के महावीर सिंह एवं नागोला भिनाय के रणजीत सिंह चौधरी को सम्मानित किया गया।

     इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुनिल घीया एवं डॉ. मनोज माथुर, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेष तिवारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितु अरोड़ा सहित अधिकारी एवं पशुपालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *