ट्रेनों में आगजनी को घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान।

Social Share

 ट्रेनों में आग लगने की हाल ही की घटनाओं को देखते हुए  ट्रेनो में आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए मुख्यालय और मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका  के निर्देश पर  अजमेर मंडल पर दिनाँक 06.12 .21 से  15 दिवस का विशेष सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।  15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में मंडल के विद्युत, यांत्रिक, संरक्षा, संकेत एवं दूरसंचार, सुरक्षा, वाणिज्य एवं परिचालन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल है। इस अभियान में रेल संचालन से संबंधित कार्मिकों को अग्निशामक यंत्र  और फर्स्ट एड बॉक्स के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण प्रायोगिक रूप से तथा ऑडियो वीडियो से भी दिया जा रहा है। ट्रेन स्टाफ के अतिरिक्त मंडल के प्रमुख स्टेशनों अजमेर, आबू रोड, भीलवाड़ा, उदयपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों को भी यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
साथ ही रेलबे सुरक्षा बल के जवानों को ट्रेन में किसी भी प्रकार के उठते धुएं के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों को भी ज्वलनशील पदार्थ के साथ यात्रा नहीं करने के लिए सतर्क और जागरूक किया जा रहा हैं।ट्रेनों में धूम्रपान न करने के लिए भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। 
मावली-मारवाड जं. -मावली स्पेशल रेलसेवा फिलहाल नही होगा कुंआथल स्टेशन पर  ठहराव

रेलवे द्वारा  मावली-मारवाड जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा को दिनांक 16.12.21 से कुंआथल  स्टेशन पर दिये जा रहे ठहराव को तकनीकी कारणों के चलते फिलहाल अगले आदेशों तक के लिए टाल दिया गया है। 
 अतः अभी गाडी संख्या 09696, मावली-मारवाड़ जं. स्पेशल रेलसेवा तथा 09695, मारवाड जं.-मावली स्पेशल रेलसेवा का  दिनांक 16.12.21 से कुंआथल स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
दिनांक 16.12.2021 को लोको कारखाना, उत्तर पश्चिम रेल्वे अजमेर के सभागृह में एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें सहायक आयुक्त (कर्मचारी भविष्य निधि) जानकीलाल मीना द्वारा भविष्य निधि से सम्बधित जानकारी उपलब्ध करायी गई। इसमें विशेषकर रेल प्रशासन व रेल ठेकेदारो के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि बाबत समस्त प्रावधानों का पालन करने पर जोर दिया गया। उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियां ने अपनी शंकाये भी साझा की जिनका समाधान किया गया । ठेकेदारो द्वारा भविष्य निधि अंशदान समय पर जमा न कराने की स्थिति मे भविष्य निधि अधिनियम के अर्न्तगत दण्डात्मक प्रावधानों की जानकारी भी दी गई।  ए. के. अबरोल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक-अजमेर एवं आर.एल. खण्डेलवाल,उप वित सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी(कावभं) अजमेर ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेकेदारों को सम्बोधित किया। इस सेमिनार में रेल कारखानो के सभी कार्य प्रभारी अधिकारी सहित लगभग 60 अधिकारियों, कर्मचारियां और ठेकेदारों ने भाग लिया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Ashok Kumar Chouhan,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *