एडीए है कार्यकारी एजेंसी
31 दिसम्बर को खोली जाएगी निविदाएं
मास्टर प्लान तैयार, 18 महीने में पूरा होगा काम।
अजमेर, 7 दिसम्बर। अजमेर विकास प्राधिकरण ने कायड़ में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। करीब 193 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन का निर्माण 18 महीने में पूरा होगा। निर्माण कार्य की निविदाएं 31 दिसम्बर को खोली जाएगी। इसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है।
कायड़ में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में अजमेर में नए मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद तत्कालीन चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के प्रयासों से 9 जून 2021 को भवन निर्माण के लिए करीब 193 करोड़ रूपए की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।
अजमेर विकास प्राधिकरण है कार्यकारी एजेंसी
मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। इसके लिए प्राधिकरण एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के मध्य 17 अगस्त 2021 को एमओयू संपादित किया गया है। प्राधिकरण ने कॉलेज निर्माण के लिए 22.48 हैक्टेयर भूमि निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा विभाग को दी है।
31 दिसम्बर को खुलेगी निविदा
इस कार्य के संपादन के लिए कसंलटेंट फर्म नियुक्त करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई। कंसलटेंसी डिजाइन आर्कीटेक्ट को 54.26 लाख रूपए का कार्यादेश जारी किया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कार्य की प्रोटेक्ट रिपोर्ट स्वीकृत की गई। कार्य की डीपीआर 18 नवम्बर को चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत की गई। विभाग द्वारा 24 नवम्बर को कार्य की निविदा जारी की गई। निविदा खोलने की तिथि 31 दिसम्बर 2021 प्रस्तावित है। कार्य पूर्ण करने की समयावधि 18 माह रखी गई है।
लम्बे समय से की जरूरत
वर्तमान में मेडिकल कॉलेज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के पास ही संचालित है। भूमि एवं भवन की दृष्टि से लम्बे समय से भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। नए भवन के बनने से चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा।