अजमेर रेलवे स्टेशन पर सवचछ अजमेर रेली।

Social Share


अजमेर मंडल पर स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आज जीएलओ मैदान से स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार द्वारा वरिष्ठ मंडल बिजली इन्जिनियर अशोक कुमार और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इन्जिनियर मनमोहन मीणा की उपस्थिति में स्वच्छता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया| इस रैली में रेलवे कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, व स्काउट और गाइड ने भाग लिया। इसी प्रकार अजमेर स्टेशन सहित मंडल के अन्य स्टेशनों – उदयपुर आबू रोड, फालना, ब्यावर, मारवाड़ जं. भीलवाड़ा, नसीराबाद, मावली जं. जवाई बांध, राणाप्रताप नगर, बिजयनगर, कपासन, पिण्डवाडा, सोजत रोड, और रानी स्टेशनों के अलावा रेलवे कोलोनियों व रेलवे हॉस्पिटल में भी स्वच्छता रेली का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया |
पिंडवाङा रेल्वे स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता रैली में चेकिंग स्टाफ़ एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों, प्रधानाध्यापक एवं समस्त अध्यापको व आर पी ऍफ़ स्टाफ सहित पिंडवाङा रेल्वे स्टेशन के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया ।
इसी प्रकार भीलवाड़ा में स्वच्छता जागरूकता रैली स्टेशन तथा रेलवे कॉलोनी में निकली गई और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त भीलवाड़ा स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, वीआईपी रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा फूड स्टॉल की साफ सफाई की गयी ।
इसी प्रकार आज अजमेर स्टेशन पर स्टेशन प्रबन्धक की अगुवाई मे स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई जो मुख्य प्रवेश द्वार से प्लेटफार्म नंबर 1 से होकर प्लेटफार्म 6 के द्वितीय प्रवेश द्वार तक निकाली गई| इसमे स्टेशन स्टाफ, कुली, आटो चालक व सफाई कर्मचारीयो ने उत्साह पुर्वक भाग लिया तथा बैनर व पोस्टर और नारों के माध्यम से यात्रिओं मे स्वच्छता हेतु जाग्रति का सदेश प्रसारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *