केसरिया बालम पधारो म्हारे देश ।

Social Share

विश्व पर्यटन दिवस पर अजमेर के किले में आयोजित हुआ समारोह, स्मार्ट सिटी अजमेर में विकसित पर्यटन स्थलों की गवाह बनी प्रदर्शनी, शहवासियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन

अजमेर, 27 सितम्बर। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, पुरातत्व विभाग एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अजमेर के किले में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए नए पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अजमेर के जाने माने गजल गायक नवदीप सिंह झाला ने गजलें पेश की।

     अजमेर के किले में आयोजित समारोह में गजल गायक नवदीप सिंह झाला ने कार्यक्रम की शुरूआत केसरिया बालम पधारो म्हारे देश लोकगीत के साथ की। सोमवार को हुई बारिश और गजल का अनोखा संगम रहा। नवदीप ने एक से बढ़कर एक गजलें पेश कर समां बांध दिया। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधाान, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा, मेयर ब्रजलता हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, एडीए आयुक्त अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, एडीए सचिव किशोर कुमार, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक योगेश कुमार खत्री, पयर्टन अधिकारी प्रघ्यूम्न सिंह, राजकीय संग्राहलय के वृत अधीक्षक नीरज त्रिपाठी, अजमेर स्मार्ट सिटी की मुख्य लेखाधिकारी पद्मनी सिंह, अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता अविनाश शर्मा, पीएमसी के टीम लीडर अरविंद कुमार अजमेरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर कालबेलिया नृत्य पेश किया गया।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

     विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। अतिथियों ने स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए गए पर्यटन स्थलों को सराहा।

विश्व पर्यटन दिवस 2021 की थीम

     इस साल विश्व पर्यटन दिवस 2021 के मौके पर इंक्लूसिव ग्रोथ के लिए पर्यटन की थीम रखी गई है। इस थीम के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में पर्यटन स्थल विकसित किए गए हैं। प्रमुख रूप से आनासागर पुरानी चौपाटी पर म्यूजिकल फाउंटेन, केईएम में 3 डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो, पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली, लेकफ्रंड बर्ड पार्क सहित अन्य प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है। इसी प्रकार कोटडा स्थित विवेकानंद पार्क, हरिभाऊ उपाध्याय विस्तार में गांधी स्मृति उद्यान का कार्य प्रगतिरत है। अरावली पहाडी की तलहटी में बन रहे दोनों उद्यानों को देखने के लिए पर्यटक यहां पर आएंगे। चारों ओर हरियाली एवं सेल्फी पाइंट होने से यह स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। अजमेर में विकसित किए गए प्रोजेक्ट्स से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

शॉर्ट फिल्म के माध्मय से दर्शाया विकास

     कार्यक्रम के दौरान शॉर्ट फिल्म के माध्यम से अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कायोर्ं की विस्तार से जानकारी दी गई। जन प्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने अजमेर में विकसित किए गए पयर्टन स्थलों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *