अजमेर मण्डल सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर लगातार 5 माह से प्रथम स्थान पर।

Social Share

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल ने की-परफार्मेस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग में परचम फहराया* *अजमेर मण्डल सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर लगातार 5 माह से प्रथम स्थान पर*
भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे के मण्डलों में प्रतिस्पर्धा बढाकर विभिन्न मापदण्डों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की परफार्मेंस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग जारी की जाती है, जिससे रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाये प्रदान करने के साथ अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो सकें। रेलवे द्वारा जारी अगस्त 2021 की परफार्मेंस इंडेक्स (केपीआई) रैंकिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल ने अप्रैल से अगस्त 2021 तक लगातार 5 महिने तक प्रथम स्थान बनाकर सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के सभी मण्डलों में परचम फहराया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कंपीआई रेकिंग के अन्तर्गत सुरक्षा कार्य, व्यापार व वित्तीय प्रदर्शन क्षमताओं का बेहतर उपयोग, आधारभूत ढांचे का विकास परिचालन दक्षता संसाधनों की विश्वसनीयता समयपालनता सहित विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इन सभी बिन्दुओं के आधार उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल ने अगस्त माह में 95.8 प्रतिशत केपीआई स्कोर प्राप्त कर भारतीय रेलवे के सभी मण्डलों में प्रथम स्थान बनाया है। अजमेर मण्डल ने कुल 77 अंको में से 73.7 अंक अर्जित किये जो कि सर्वाधिक है।
अजमेर मण्डल ने वर्ष 2021-22 में अप्रैल माह से कार्य निष्पादन में उत्कृष्टता को प्राप्त कर सभी मण्डलों में पहला स्थान अर्जित कर भारतीय रेलवे पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष के दौरान भी अजमेर मण्डल ने कई माह तक प्रथम स्थान बरकरार रखा था।
विजय शर्मा महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के मार्गदर्शन में उत्तर पश्चिम रेलवे सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य निष्पादन कर भारतीय रेलवे पर अलग पहचान स्थापित रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों के बेहतर कार्य निष्पादन के परिणामस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभिन्न बिन्दुओं पर कार्य कर बेहतर प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *