निःशुल्क यज्ञ प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 10 सितम्बर तक।

Social Share

अजमेर, 08 सितम्बर। विधि-विधान पूर्वक यज्ञ (हवन) करने के सम्बन्ध में तीन दिवसीय निःशुल्क पर््रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए आगामी शुक्रवार 10 सितम्बर तक पंजीयन कराया जा सकता है।

     वैशाली नगर जनता कॉलोनी स्थित पतंजलि चिकित्सालय के संचालक अनीश गुप्ता ने बताया कि शास्त्रोक्त पद्धति से यज्ञ करने की परम्परा से अवगत कराने के लिए निःशुल्क तीन दिवसीय यज्ञ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के लिए पंजीयन की अन्तिम तिथि शुक्रवार 10 सितम्बर है। यज्ञ में काम आने वाली  हवन सामग्री, गाय का घी, समिधा, कपूर, बत्ती आदि की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। हवन के लिए नित्य उपयोगी हवन कुण्ड, आचमन पात्र, गायत्री मंत्र की पट्टिका, चम्मच आदि 10 वस्तुओं के लिए टोकन स्वरूप नाम मात्र की राशि 500 रूपए रखी गई है।

     उन्होंने बताया कि यज्ञ प्रशिक्षण शिविर के लिए माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के सामने स्थित पर्ल पैराडाइस का स्थान निर्धारित किया गया है। शिविर अगले सप्ताहन्त में आयोजित होगा। शिविरार्थियों को अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए योग्य एवं अनुभवी आचार्यों की सेवाएं ली जाएगी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जनता कॉलोनी स्थित पतंजलि चिकित्सालय के दूरभाष नम्बर 9414220757 से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *