अजमेर से आबूरोड़ तक हो नवीन डेमू ट्रेन का संचालनः- सांसद भागीरथ चौधरी

Social Share

साथ ही रेल्वे स्टेशन अजमेर में नवीन सौन्दर्यकरण कार्य की स्वीकृति की रखी मांग

सांसद चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र रखी जनहित मांगे

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अजमेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न व्यापारिक सामाजिक एवं शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अजमेर से आबूरोड तक भी नवीन डेमू टेªन का संचालन प्रारम्भ करने के साथ-साथ अजमेर रेल्वे स्टेशन पर ऐतिहासिक महत्व की दृष्टि से नवीन सौर्न्दयकरण कार्य कराने हेतु प्राप्त मांगों को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा एवं पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र अजमेर का मुख्य एवं बडा रेल्वे स्टेशन अजमेर में स्थित हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटकों एवं श्रृद्धालूओं की आवाजाही बनी रहती हैं। अजमेर में सूफी सन्त ख्वाजा मोइनूद्दिन चिश्ती की दरगाह होने एवं विश्व प्र्रसिद्ध धार्मिक आस्था का मुख्य केन्द्र धार्मिक नगरी, तीर्थराज पुष्कर भी मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं। अजमेर सम्भाग मुख्यालय होने के साथ-साथ राजस्थान की शैक्षणिक राजधानी के रूप मंे भी जाना जाता हैं। तो दूसरी ओर अजमेर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विश्वविख्यात मार्बल, ग्रेनाईट, पावरलूम एवं हाइवे नगरी के रूप में विद्यमान किशनगढ में भी सम्पूर्ण देश से उद्यमीयों, व्यापारियों की निरन्तर आवाजाही बनी रहती हैं। जहां अजमेर का हवाईअड्डा भी स्थापित हैं। वर्तमान में अजमेर रेल्वे स्टेशन पर पर्याप्त एवं समूचित रेल यातायात का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। लेकिन अजमेर से आबूरोेड के मध्य डेमू टेªन का संचालन नहीं होने से उक्त रेलमार्ग पर स्थित विभिन्न छोटे-बडे रेल्वे स्टेशनों के नियमित दैनिक रेल यात्रियों एवं स्थानीय वाशिंदों को समूचित रेल यातायात का समग्र लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जिसके चलते उक्त मार्ग पर डेमू टेªन के संचालन की मांग समय-समय पर की जाती रही हैं। हालांकि वर्तमान मेें डेमू टेªन संख्या 09605-09606 अजमेर से जयपुर के बीच सप्ताह में 06 दिन रविवार को छोडकर प्रतिदिन एक फेरा का संचालन किया जा रहा हैं। जिससे उक्त रेलमार्ग पर प्रतिदिन आवाजाही कर रहे श्रमिकों, मजदूरों, नौकरीपेशा व्यक्तियों के साथ-साथ स्थानीय वाशिदों कोें तो यातायात का सबसे सस्ता एवं सुलभ साधन मुहैया हो रहा हैं और उपयोगी सिद्ध हो रहा हैं। ज्ञातत्व हैं कि अजमेर एक विश्वविख्यात एवं एतिहासिक नगरी के रूप में भी जाना जाता हैं। अजमेर की पहचान सम्राट पृथ्वीराज चौहान से रही हैं। यदि रेल मंत्रालय अपनी योजना अन्तर्गत उक्त रेल्वे स्टेशन की महत्ता को कम खर्च पर आमजन में अच्छा संदेश देने के उद्देश्य से वर्तमान रेल्वे स्टेशन के तीनों मुख्योें द्वारों पर “ भारत के यशस्वी सम्राट प्थ्वीराज चौहान की नगरी में आपका हार्दिक स्वागत हैं “ के साइन बोर्ड के साथ-साथ यात्रियों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधार्थ अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अजमेर एवं राजस्थान के प्रमुख स्थलों से जुडे महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरों की गैलेरी रेल्वे स्टेशन के विश्रामगृह एवं परिसर में लगवाता हैं तो इससे निश्चित ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। अतः अजमेर से आबूरोड़ तक नवीन डेमू ट्रेन का संचालन कराने एवं रेल्वे स्टेशन अजमेर पर उक्त सौन्दर्यकरण कार्य की सक्षम वित्तिय स्वीकृति चालू बजट वर्ष 2021-22 की विभागीय परियोजनाओं के अन्तर्गत जारी कराने हेतु रेल मंत्रालय को निर्देशित करावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *