Ajmer News: अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराई, हादसे में तीन की मौत, दो घायल
अजमेर जिले के नारेली रोड पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब अजमेर से जयपुर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा नारेली जैन मंदिर के पास हुआ, जहां कार डिवाइडर पार करके सामने वाले रोड पर जा पहुंची और ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को 108 और अन्य वाहनों की मदद से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने संजय गुर्जर, प्रकाश गुर्जर और मनीष मेघवंशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पवन गुर्जर और दीपक का इलाज जारी है।
कार में सवार सभी युवक पुष्कर के निकटवर्ती गांव देवनगर और बांसेली के निवासी थे। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से सुचारू करवाया।
मनीष मेघवंशी, जिनकी हादसे में मौत हुई, का जन्मदिन था, और सभी दोस्त उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे थे। लेकिन इस यात्रा ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया, जिससे परिजनों में शोक की लहर फैल गई है।