श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित
मदनगंज-किशनगढ़। भगवान् श्रीकृष्ण कृष्ण के जन्मदिवस पर स्थानीय आर डी के एल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्यालय में अवकाश की घोषणा के चलते मालियों की ढ़ाणी स्थित आर डी के एल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर प्रथम कक्षा के विद्यार्थी रूद्र राव ने कृष्ण का रूप धर माखन मिश्री की हाण्डी फोड़कर अपने सखाओं को मेवे लुटाए। श्रीकृष्ण ने गोपियों संग रासलीला खेलते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को आनन्द से सराबोर कर दिया। ग्वालों का रुप धरे हुए बालकों ने विभिन्न ग्रामीण खेल खेलकर गौकुल-वृन्दावन व श्रीकृष्ण के जीवन को जीवंत कर दिया। बच्चों ने खूब टाफिया, माखन व मिश्री लूटकर आनन्द लिया। विद्यालय की छात्राओं निशा मेघवाल, अनुष्का शर्मा, निशा कंवर, लक्षिता सैनी , राधिका नायक व प्रिया अजमेरा सहित अन्य ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल रूप की नयनाभिराम झांकियां भी सजाई गई कार्यक्रम में प्रकाश कुमार दायमा, गोपाल गोस्वामी, संदीप पारीक, सतीष कुमार, कृष्णकांत गुंजल, पुष्पा सैनी, खुशबू शर्मा, मनीषा पुण्डीर, ललिता कंवर, पूजा पडियार, पूजा डुकिया, वसुंधरा प्रजापति, अन्नू प्रजापति सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल गोस्वामी ने किया, प्रकाश दायमा ने आभार प्रकट किया।