मोहर्रम ,रक्षाबंधन, व जन्माष्टमी में जुलूस मेलों और समारोह पर प्रतिबंध

Social Share

जिला कलक्टर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को किया पाबंद

जेएलएन को मिली अत्याधुनिक जांच मशीन

1200 टेस्ट प्रति घंटे की क्षमता, 65 तरह की जांचे हो सकेगी

अजमेर, 18 अगस्त। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए आगामी दिनों में विभिन्न त्यौहारों और धार्मिक आयोजनों में जुलूस, मेलों व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध घोषित किया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशों की सख्ती के पालना कराने को कहा गया है। निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

     जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार द्वारा त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देश कई चरणों में जारी किए गए थे। इनके अनुसार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्यौहार, मेले एवं हाट बाजार इत्यादि के आयोजन की अनुमति नहीं है। इसके साथ-साथ समस्त धार्मिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

     उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के अंतर्गत जिले में विशेष निगरानी रखते हुए कानून, शांति, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जिले में 20 अगस्त को मोहर्रम (ताजिया), 22 अगस्त को रक्षाबन्धन एवं 30 अगस्त को कृष्ण जनमाष्टमी पर्व है। इस दौरान समस्त प्रकार के जुलूस, मेले और समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वालाें के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जेएलएन को मिली अत्याधुनिक जांच मशीन

1200 टेस्ट प्रति घंटे की क्षमता, 65 तरह की जांचे हो सकेगी

     अजमेर, 18 अगस्त। संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में रक्त एवं अन्य प्रकार की जांचें अब और तेजी से हो सकेंगी। राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय को अत्याधुनिक पूर्णत्या स्वचलित रेडोक्स मैडोना एनालाइजर मशीन दी गई है। यह मशीन गुरूवार से शुरू हो जाएगी।

     जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह और अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की बायोकेमिस्ट्री लेबोरेटरी में इंग्लैंड से आयतित अत्याधुनिक पूर्णतया स्वचालित रैडोक्स मैडोना एनालाइजर मशीन की स्थापना की गयी है। यह मशीन पूरे संभाग की प्रथम मशीन है। इस मशीन से 1200 टेस्ट प्रति घंटे में किए जा सकते है। इससे मरीजों को बहुत कम समय में जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। इस मशीन से लिपिड प्रोफाइल, रीनल प्रोफाइल, स्पेसिफिक प्रोटीन्स, डायबिटीज से संबंधित जांच, कोविड संबंधित जांच जैसे एलडीएच, डी.डाइमर, फेरीटिन व सीआरपी व अन्य 65 प्रकार की जांचे की जा सकेगी। यह मशीन गुरूवार को अस्पताल की लैब में शुरू की जाएगी। मशीन की कीमत 24.11 लाख रूपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *