सांभर वेटलेण्ड समिति की बैठक 23 अगस्त को।
जिला परिषद की साधारण सभा 24 अगस्त को।
अजमेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ संचालित 15 सूत्री कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार 18 अगस्त को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी।
अजमेर, 17 अगस्त। सांभर वेटलेण्ड क्षेत्र के नियमित एवं प्रभावी प्रबंधन के लिए गठित स्थाई समिति की बैठक मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में 23 अगस्त को प्रातः 11.30 बजे वीसी के माध्यम से आयोजित होगी। उप वन सरंक्षक श्री सुनिल चिद्री ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में उपस्थित होकर बैठक से जुड़ेंगे।
अजमेर, 17 अगस्त। जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में आगामी 24 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की साधारण सभा आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने दी।