Swati Maliwal Assault Case Live News in Hindi: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है। सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘धारा 354, 506 और 509 गंभीर धाराएं हैं और जिस तरह की घटना उस महिला (स्वाति मालीवाल) के साथ घटी है उसकी हम निंदा करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री जो उस समय अपने घर में मौजूद थे वह इस पूरे प्रकरण की केंद्र में हैं कि कैसे उनके रहते एक महिला के साथ अभद्रता, मारपीट की गई। केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए। जब तक वे जवाब नहीं देते हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोप में न्यायिक हिरासत में थे, अभी अंतरिम जमानत पर हैं। अरविंद केजरीवाल के जितने भ्रष्टाचार हैं उनके राजदार बिभव कुमार है इसलिए मुझे लगता है कि उसे बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे।
विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया: NCW प्रमुख
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ‘जब हमने सोशल मीडिया पर यह देखा तो स्वत: संज्ञान लिया। मैं सब कुछ करीब से देख रही थी और मैंने स्वाति मालीवाल से पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया था। अब स्वाति मालीवाल ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने एएफआईआर दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता: चिराग पासवान
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता कि एक मुख्यमंत्री के आवास पर यह घटना घटी। मुख्यमंत्री का रवैया देखिए जिसपर आरोप लगे हैं उसी व्यक्ति को वे अपने साथ लेकर गए। अगर मुख्यमंत्री आवास पर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं तो फिर दिल्ली में आम महिलाओं का क्या होगा? अगर मुख्यमंत्री आवास पर ही ऐसी घटना घटती है तो फिर दिल्ली में रह रही आम महिलाओं के साथ ऐसी घटना नहीं होगी इसका विश्वास मुख्यमंत्री कैसे दिलाएंगे?
AAP ने भी माना कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा था कि कल एक घटना हुई। अरविंद केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के पीए) द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई। स्वाति मालीवाल ने इस घटना की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। यह एक निंदनीय घटना है। अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।