रेलवे अस्पताल में व्यापक स्वास्थ्य सेवा शील्ड का स्वागत।

Social Share

रेलवे अस्पताल में व्यापक स्वास्थ्य सेवा शील्ड का स्वागत
मंडल रेलवे अस्पताल, अजमेर को उत्तर पश्चिम रेलवे में व्यापक स्वास्थ्य सेवा शील्ड से सम्मानित किया गया है।आज शील्ड रेलवे अस्पताल पहुंचने पर रेलवे अस्पताल स्टॉफ व चिकित्सा अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक  स्वागत किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीना ने इस उपलब्धि का श्रेय  मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के नेतृत्व व निर्देशन तथा अस्पताल स्टॉफ द्वारा पूर्ण समर्पण  तथा मेहनत को दिया।  रेलवे अस्पताल द्वारा हाल की में किये गए महत्वपूर्ण कार्य व उपलब्धियां इस प्रकार रही है- (1) कोरोना महामारी के फलस्वरूप ऑक्सीजन सिलेंडर की तीव्र कमी को देखते हुए, जुलाई-2021 में  रेलवे अस्पताल, अजमेर में एलएंडटी द्वारा डीएफसीसीआईएल के सौजन्य से सीएसआर गतिविधि के तहत 500 एलपीएम की क्षमता वाला एक ऑक्सीजन  प्लांट स्थापित किया गया है।
 (2) टीकाकरण कार्य में रेलवे अस्पताल  द्वारा बेहतर प्रबंधन  किया जा रहा है।  टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लोको एंड कैरिज वर्कशॉप, अजमेर में भी शुरू किया गया है।  अब तक लगभग 29000 रेलवे और गैर-रेलवे व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 (3) रेलवे अस्पताल में  पृथक कोविड रोगी वार्ड, फीवर क्लीनिक, कोविड आईसीयू वार्ड बनाया गया है।
 (4) कोविड-19 की आगामी तीसरी लहर की सम्भवना को देखते हुए रेलवे अस्पताल  में चिल्ड्रन कोविड वार्ड एवं चिल्ड्रन आईसीयू वार्ड तैयार किया जा रहा है। 
5.  रेलवे अस्पताल द्वारा मंडल के विभिन्न स्थानों पर कई स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए ।  बच्चों  व माताओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर  आयोजित किये गए ।
6. कोविड-19 संदिग्ध मामलों के लिए अलग ओपीडी/आईपीडी  की स्थापना की गई। कोविड ​​​​-19 पॉजिटिव के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती और इलाज किया गया है – 535 रोगी फीवर क्लीनिक में कुल 198220 मरीजों की जांच की गई । कुल 962 संदिग्ध मामलों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। विशेष कोविड-19 स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अजमेर मंडल में रेलवे कोविड टीकाकरण केंद्र में कुल 30058 कोविड-19 टीकाकरण किया गया। अब तक 91.2% रेलवे कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगाया गया है।
 डॉ. संदीप बघे फिजिशियन  व नोडल ऑफिसर कोविड और श्री दिनेश बिलोनिया कोविड कंट्रोल रूम इंचार्ज को महाप्रबंधक स्तर पर कोविड-19 महामारी के दौरान मरीजों को उनकी सर्वोत्तम सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *