टाउन वेंडिंग कमेटी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Social Share

जल जीवन मिशन की बैठक 26 जुलाई को

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रीमियम काटने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई

अजमेर, 22 जुलाई। नगर निगम अजमेर में टाउन वेंडिंग कमेटी के गठन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि नोडल अधिकारी द्वारा आयुक्त नगर निगम अजमेर के साथ समन्वय स्थापित कर 10 स्ट्रीट वेंडर का चयन चुनाव प्रक्रिया से करवाया जाएगा। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में लगभग 3 हजार 900 स्ट्रीट वेंडर पंजीकृत है।

जल जीवन मिशन की बैठक 26 जुलाई को

     अजमेर, 22 जुलाई। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार 26 जुलाई को सायं 5 बजे होगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री सी.एल. जाटव ने बताया कि पूर्व में यह बैठक अपरान्ह 3 बजे निर्धारित थी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रीमियम काटने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई

     अजमेर, 22 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए प्रीमियम काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

     कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री हरजीराम चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत विभिन्न बैंकों तथा जनसेवा केन्द्रों द्वारा कृषकों की फसलों का बीमा करने के लिए कृषक प्रीमियम काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कृषि प्रचालन ऋण (केसीसी) ले रहे किसान योजना से बाहर होना चाहते है तो 24 जुलाई तक संबंधित वित्तीय संस्थानों से संपर्क कर योजना से बाहर होने का प्रार्थना-पत्र दे सकते हैं। इसके पश्चात योजना से बाहर होने का विकल्प ऋणी किसानों को उपलब्ध नहीं होगा।

     उन्होंने बताया कि अपनी बीमित फसल में परिवर्तन कराने के लिए किसान 29 जुलाई से पूर्व बैंको को सूचित कर सकेंगे। प्रीमियम काटने तथा फसल परिर्वतन की अन्तिम तिथि का इंतजार करने की जगह कृषकों को तत्काल प्रभाव से यह कार्य करना चाहिए। किसानों के खातों से 31 जुलाई तक बैंको द्वारा कृषक प्रीमियम काटा जाएगा। बैंकों द्वारा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल पर 15 अगस्त तक किसानों की फसल पॉलिसियां सृजित की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *