अजमेर, 8 अगस्त। स्वाधीनता दिवस-2024 को समारोह पूर्वक मनाने के लिए इस वर्ष हर घर तिरंगा महोत्सव का आयोजन 10 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रमों को अन्तिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को बैठक का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक व्यक्ति मेें देशभक्ति के भावों को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। इस वर्ष हर घर तिरंगा महोत्सव के कार्यक्रमों को विस्तारित करते हुए शनिवार 10 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। शनिवार 10 अगस्त को जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 11 बजे हर घर तिरंगा शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि सोमवार 12 अगस्त को प्रातः 6 बजे बजरंगगढ़ चौराहे से रीजनल कॉलेज चौपाटी तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस विभाग सहित समस्त युवा, खिलाड़ी एवं आमजन भाग लेंगे। इस दिन सायं 6 बजे पुरानी चौपाटी पर बोट रैली का आयोजन होगा। आनासागर में देशभक्ति का सन्देश देती नावों से रैली निकाली जाएगी। हर घर तिरंगा महोत्वस का एक जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार 13 अगस्त को पुष्कर में भी आयोजित होगा। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी श्री निखिल कुमार को नोडल नियुक्त किया गया है। इस दिन सायं 6 बजे रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित शहीद स्मारक से बाईक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह बाईक रैली अजमेर शहर में राष्ट्र प्रेम का सन्देश देगी। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को जवाहर रंगमंच में सांस्कृतिक तिरंगा कन्सर्ट का आयोजन रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस हर घर तिरंगा महोत्सव में आमजन की भागदारी भी सुनिश्चित होगी। समस्त शॉपिंग मॉल्स के सहयोग से ग्राहकों के लिए तिरंगा सेल्फी पॉइण्ट और सिग्नेचर केनवास लगाए जाएंगे। इस प्रकार के सेल्फी पॉइण्ट के लिए रेस्टोरेन्ट प्रबन्धकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। यहां आने वाले व्यक्ति अपनी सैल्फी लेकर शेयर कर सकेंगे। इसी प्रकार नगरीय निकायों द्वारा हर घर तिरंगा मेला आयोजन किया जाएगा। नगर निगम अजमेर द्वारा इसका आयोजन रीजनल कॉलेज चौपाटी पर किया जाएगा। साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के, नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अपूर्णा परवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दुर्ग सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर जिला प्रशासन से संबंधित समाचारों से जुड़ने के लिए हमें ट्विटर पेज https://twitter.com/Dmajmer और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/AjmerDM लिंक को फॉलो करें।