आज हरियाली तीज के अवसर पर थाना आदर्शनगर परिसर में आईजी मैम श्रीमती लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र विष्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अजमेर श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित, वृत्ताधिकारी दक्षिण श्री ओमप्रकाश व थाना स्टाफ़ द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
कुल 125 वृक्ष लगाये गये जिनमें नीम, करंज, आम, शहतूत, बड़, गुलमोहर आदि थे।