सत्याग्रह की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी में अजमेर से भी जुड़े गांधीवादी।
अजमेर, 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सत्याग्रह की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक, सह संयोजक, सदस्य जुडे़। इस संगोष्ठी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई डिजीटल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया। अजमेर कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम पर पूर्व विधायक एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, सह संयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, उपखण्ड अधिकारी श्रमहावीर सिंह तथा शोरभ बजाड़, पार्षद कपिल सारस्वत, उमेश शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित थे।
अजमेर,