सत्याग्रह की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी रविवार को
अजमेर, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सत्याग्रह की वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि वीसी के माध्यम से यह संगोष्ठी रविवार 31 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे होगी। इसमें गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक, सह संयोजक, सदस्य जुडे़ंगे। इस संगोष्ठी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई डिजीटल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा।