जिला स्तरीय समारोह में चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
अजमेर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस-2021 के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह पटेल स्टेडियम में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मार्चपास्ट के पश्चात राज्यपाल का संदेश पठन, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पारितोषिक वितरण, सामूहिक गीत एवं लोक कलाकारों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन तथा व्यायाम की आकर्षक प्रस्तुति होगी।
जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज अनिवार्य रूप से फहराएं तथा मुख्य समारोह में अपने समस्त कार्यालय कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने आज पटेल मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया।
डिस्कॉम मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक करेंगे झण्डारोहण
अजमेर, 14 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के विद्युत भवन (मुख्यालय), पंचशील, माकड़वाली रोड़ पर 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में झंडारोहण के पश्चात डिस्कॉमकर्मियो को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समारोह में समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर भी फहराएंगे झंडा
अजमेर, 14 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान कल निवास व कार्यालय पर झंडा फहरांएगी। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी निवास व कार्यालय पर झंडारोहण करेंगे।