गुरूवार को दौड़े 2400 युवा, 240 रहे सफल
अजमेर, 5 अगस्त। सेना भर्ती रैली के अंतर्गत गुरूवार को सीकर एवं जयपुर जिले के 2400 युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगाई। इनमें से 240 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए। इनका मेडीकल शुक्रवार को किया जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के एआर (भर्ती) ने बताया कि भारतीय सेना की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। गुरूवार के लिए सीकर जिले की दांतारामगढ़ तथा जयपुर जिले की कोटपुतली, विराटनगर, शाहपुरा, चौमूं, फुलेरा (सांभर), मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, जमवारामगढ़, बस्सी, चाकसू, दूदू, सांभर, किशनगढ़-रेनवाल, आमेर एवं कौटखावड़ा तहसीलों के 4165 युवाओं ने सैनिक क्लर्क एवं एसकेटी श्रेणी के लिए पंजीयन कराया था। इनमें से 2400 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 240 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल शुक्रवार को कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, धौद एवं रामगढ़ शेखावाटी तहसीलों के 230 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं शपथ पत्र सहित दस्तावेजों की जांच का कार्य बुधवार को तथा मेडीकल जांच गुरूवार को पूर्ण हुई। इनमें से 115 अभ्यर्थी मेडीकल में फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के अंतिम दिन शुक्रवार को जयपुर जिले की जयपुर तहसील, टोंक जिले की समस्त तहसीलों के 882 तथा समस्त जिलों के दोहरे पंजीकृत अभ्यर्थी समस्त ट्रेड के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट एवं शपथ पत्र सहित समस्त दस्तावेज साथ लाने होंगे