10 जिलों के 2720 अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम
अजमेर, 24 जुलाई। सेना भर्ती रैली के अंतर्गत शुक्रवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही एवं उदयपुर जिलों की समस्त तहसीलों के 2720 अभ्यर्थियों ने अपना दमखम दिखाया।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक (भर्ती) कर्नल जॉयस के. जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। शनिवार के लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही एवं उदयपुर जिलों की समस्त तहसीलों के 4109 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से 2720 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 280 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल सोमवार को कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर एवं बाडमेर जिले की समस्त तहसीलों के 295 अभ्यर्थी मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं दस्तावेज जांच का कार्य शुक्रवार को तथा मेडीकल जांच शनिवार को पूर्ण हुई। इनमें से 140 अभ्यर्थी मेडीकल फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि रविवार को भर्ती रैली का अवकाश रहेगा। सोमवार को बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुंनू की समस्त तहसीलों तथा जयपुर की कोटपुतली, शाहपुरा एवं चौमू तहसीलों के 4150 युवा सैनिक एनए व एनएवीईटी श्रेणी के लिए भर्ती रैली में भाग लेंगे। इसी प्रकार सोमवार को बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं झुन्झुनु की समस्त तहसीलों तथा जयपुर की कोटपुतली, शाहपुरा एवं चौमूं तहसीलों के 4150 युवा सैनिक एनए एवं एनएवीईटी श्रेणी के लिए सेना भर्ती में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवटरी मैनेजमट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग लेंगे।
पंचायतीराज संस्था का उपचुनाव-2021
ऊंटडा में सरपंच का चुनाव 25 जुलाई को
अजमेर, 24 जुलाई। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ऊंटडा ग्राम पंचायत के सरपंच के उप चुनाव के लिए मतदान रविवार 25 जुलाई को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की ऊंटडा ग्राम पंचायत में सरपंच के रिक्त पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा। सरपंच पद के लिए विधिमान्य उम्मीदवार जन्नत का चुनाव चिन्ह बल्ला, शबनम का चुनाव चिन्ह अलमारी तथा शाईस्ता बानो का चुनाव चिन्ह गुब्बारा है। मतदान के तुरन्त पश्चात मतगणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।
नगरीय निकाय उपचुनाव 2021
मतदान दल होंगे रविवार को रवाना
अजमेर, 24 जुलाई। नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के लिए जिले में 26 जुलाई को 2 वार्डों में मतदान कराने के लिए मतदान दल रविवार को प्रस्थान करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 28 एवं नगर परिषद किशनगढ़ के वार्ड संख्या 46 में उपचुनाव 26 जुलाई को होंगे। इस दिन प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण एवं रवानगी तथा मतदान पश्चात सामग्री संग्रहण अजमेर नगर निगम के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर का पीजी ब्लॉक तथा नगर परिषद किशनगढ़ के लिए तहसील परिसर किशनगढ़ निर्धारित किया गया है। इन स्थानों पर रविवार को दोपहर 12 बजे से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात वे निर्धारित मतदान दल केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 46 के उप निर्वाचन के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के पन्ना लाल सांखला तथा भारतीय जनता पार्टी के भैरूलाल अभ्यर्थी है। इसी प्रकार नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस की बेला शर्मा तथा भारतीय जनता पार्टी की गीता जांगिड अभ्यर्थी है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद किशनगढ के वार्ड संख्या 46 के लिए 4 केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर किशनगढ में स्थापित हाेंगे। विद्यालय के बाएं भाग में मतदान सूची के भाग संख्या एक के लिए, दाएं भाग में भाग संख्या 2 के लिए, मध्य भाग में भाग संख्या 3 के लिए तथा पूर्वी भाग में भाग संख्या 4 के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 28 के लिए 9 केन्द्र स्थापित होंगे। इनमें से 5 केन्द्र डीएवी कॉलेज ब्यावर रोड में तथा 4 केन्द्र दयानन्द बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर रोड में होंगे। डीएवी कॉलेज ब्यावर रोड के कमरा नंबर एक में भाग संख्या 233, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 234, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 235, कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 236 तथा कमरा नंबर 5 में भाग संख्या 237 के लिए मतदान केन्द्र होगा। दयानंद बाल निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल ब्यावर रोड के कमरा नंबर एक में मतदान सूची के भाग संख्या 238 के, कमरा नंबर 2 में भाग संख्या 239 के, कमरा नंबर 3 में भाग संख्या 240 के तथा कमरा नंबर 4 में भाग संख्या 241 के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।