अजमेर जिले के 355 अभ्यर्थी सोमवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण
अजमेर, 19 जुलाई। सेना भर्ती रैली के अंतर्गत सोमवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा में अजमेर जिले के 355 अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक (भर्ती) कर्नल जॉयस के. जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में चल रही है। सोमवार के लिए अजमेर जिले की किशनगढ एवं नसीराबाद तहसीलों के 4017 युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया। इनमें से 2915 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में पहुंचे। इन युवाओं को प्रवेश पत्र, आधार कार्ड एवं आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर प्रवेश दिया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 355 युवा सफल घोषित हुए। इनका मेडिकल मंगलवार को कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शनिवार को कोटा जिले की लाडपुरा एवं सांगोद तथा अजमेर जिले की अरांई, भिनाय, पुष्कर एवं बिजयनगर तहसीलों के 310 युवा मेडीकल के लिए योग्य पाए गए थे। इनकी शारीरिक दक्षता एवं दस्तावेज जांच का कार्य शनिवार को तथा मेडीकल जांच सोमवार को पूर्ण हुई। इनमें से 160 अभ्यर्थी मेडीकल फिट घोषित किए गए। शेष अभ्यर्थी मेडीकल जांच का रिव्यू आगामी एक सप्ताह में सैनिक चिकित्सालय जयपुर अथवा कोटा में करवा सकते हैं। मेडीकल में सही पाए गए अभ्यर्थीयों की सेना में भर्ती की कार्यवाही आगे बढाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को अजमेर जिले की मसूदा, रूपनगढ़ एवं टांटोटी तहसीलों के 3946 युवा भर्ती रैली में भाग लेंगे। इन्हें आधार कार्ड, प्रवेश पत्र एवं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के अनुसार कायड़ विश्राम स्थली में प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार बुधवार को अजमेर जिले की ब्यावर, पीसांगन एवं सरवाड़ तहसीलों के 4017 अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेंगे। युवाओं को अपने साथ 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामान्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रेड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवटरी मैनेजमट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग लेंगे