कायड़ विश्रामस्थली में समस्त तैयारियां पूर्ण
अजमेर, 10 जुलाई। सेना भर्ती रैली के लिए कायड़ स्थित विश्रामस्थली में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रविवार को प्रातः 2 बजे से प्रवेश दिया जाएगा।
सेना भर्ती कार्यालय कोटा के निदेशक (भर्ती) कर्नल जॉयस के. जोसेफ ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए योग्य युवाओं की भर्ती रैली अजमेर की कायड़ विश्रामस्थली में रविवार से आयोजित होगी। इसके लिए सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। दौड़ के लिए 1600 मीटर का ट्रेक बनाया गया है। साथ ही शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग के सहयोग पर्याप्त दल गठित किए गए है। इनके द्वारा अभ्यर्थियों के समस्त मूल दस्तावेजों की मौके पर ही जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग से विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए फोटो कॉपी मशीन लगाई गई है। मौके पर ई-मित्र तथा इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। आवश्यकता अनुसार फल, दूध, भोजन, नाश्ता, मास्क, सैनेटाइजर एवं स्टेशनरी सामानों की स्टॉल भी लगाई गई है। विभिन्न स्थानों पर टंकियों में पेयजल की व्यवस्था की गई है। विश्रामस्थली के बाहर अभ्यर्थियों के रूकने के लिए टेंट भी लगाए गए है।
उन्होंने बताया कि अजमेर, बांरा, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौड़गढ, झालावाड़, कोटा एवं राजसमंद जिलों के अभ्यर्थी सामन्य ड्यूटी तथा टैक्निकल के सैनिक तथा सैनिक ट्रैड्समैन (10वीं और 8वीं) के लिए रैली में भाग लेंगे। राजस्थान के इन जिलों के अलावा अन्य जिलों के अभ्यर्थी सैनिक लिपिक, एसकेटी, इनवेंटरी मैनेजमेंट अथवा तकनीकी एनए (एमसी, पशु चिकित्सा एवं फार्मा) के पद के लिए रैली में भाग ले सकते है। रविवार को भीलवाड़ा जिले के लगभग 4 हजार अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि विश्रामस्थली में प्रवेश रविवार को प्रातः 2 बजे से दिया जाएगा। इस दिन रैली में भाग लेने के संबंध में प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड की पूर्ण जांच के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की दौड़ प्रातः 3 बजे आरम्भ होगी। सफलतापूर्वक दौड़ पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के अन्य परीक्षण, औपचारिकताएं एवं दस्तावेज सत्यापन होंगे। इनमें खरे उतरे अभ्यर्थियों का मेडिकल अगले दिन सोमवार को प्रातः 6 बजे मेडिकल बोर्ड द्वारा कायड़ विश्रामस्थली में ही किया जाएगा। मेडिकल में अनफिट रहने वाले अभ्यर्थी मिलिट्री हॉस्पिटल से रिव्यू करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं, तकनीकी के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित), ट्रेड्समैन (ड्रेसर, वाशरमैन, सैफ, स्टोवार्ड एवं टेलर) के लिए सैकण्डरी, ट्रेड्समैन (हाउस कीपर और मैस कीपर) लिपिक, स्टोर कीपर तकनीक के लिए सीनियर सैकण्डरी (गणित, लेखा शास्त्र अथवा बुक कीपिंग) तकनीक एनए (एमसी एवं पशु चिकित्सा) के लिए सीनियर सैकण्डरी (बायोलॉजी) तथा फार्मा के लिए डी. फार्मा की योग्यता निर्धारित की गई है।