जहां एक जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है चिरंजीवी योजना का लाभ ले सकते हैं । वहीं प्रशासन कि धज्जियां उड़ती दिखाई देती है।
अजमेर के अग्रणी मित्तल अस्पताल में ऐसा बीमा का यहां कौन ईलाज नहीं होता कह कर पल्ला क्षाड लिया साथ ही बिल कि राशी लेकर दूसरे अस्पताल रेफर किया गया जहां का बिल भी भुगतान भी करना पड़ रहा है मिडिल क्लास पहले ही मर गया , है। उपरोक्त मार से टूट चुका है।
अब मुख्यमंत्री समीक्षाधीन लेकर जांच कर परिवार को इसका लाभ दिया जाए ।
अजमेर से मिडिया एडवाइजर सुनीता जैन
प्रथम पब्लिक पुलिस प्रेस
राष्टीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन
राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ/