सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क नहीं पहनने पर किए गए चालान, कई दुकानें सीज
अजमेर, 12 अप्रैल। अजमेर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सुंदर विलास क्षेत्र में माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया। सोमवार को मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 50 व्यक्तियों के चालान काटे गए।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आदर्श नगर में फाइनेंस कम्पनी, रामबाग चौराहे पर इलेक्ट्रोनिक शॉप, गंज में किराना स्टोर, गुलाबबाड़ी में हेयर सैलून को सीज किया गया। इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने समूह में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर सुंदर विलास क्षेत्र में स्थित मॉडल स्कूल के सामने बम्बा वाली गली से लार्क वाटिका के पास गली में अंतिम मकान तक मिनी कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में जन साधारण का आगमन एवं निर्गमन प्रतिबंधित रहेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 11 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 3400 रूपये का जुर्माना वसूला गया एवं फॉयसागर पुलिस चौकी के पास एक दुकान को सीज किया गया।
अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त सुनीता यादव ने बताया कि आदर्श नगर क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान हिन्दुजा लिलेण्ड फायनेन्स कम्पनी लिमिटेड पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया। इसे 24 घंटे के लिए सीज किया गया। नगरीय निकाय विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर ने बताया कि रामबाग चौराहे पर भूपेन्द्र कुमार की इलेक्ट्रोनिक्स शॉप को सीज किया गया। इसी क्षेत्र में 6 व्यक्तियों के चालान काटकर 2600 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
झ जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के दल ने गंज थाना क्षेत्र में एक किराना स्टोर को सीज किया। इसी प्रकार जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार द्वारा गुलाबबाडी में एक हेयर सैलुन को सीज किया। नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में 9 व्यक्तियों के चालान काटकर 2900 रूपये वसूले गये।