उत्तर प्रदेश के नंदिनी नगर गोंडा में दिनांक 11 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर परचम फहराया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नंदिनी नगर गोंडा में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की महिला पहलवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 5 पदक प्राप्त कर विजय परचम फहराया। उत्तर पश्चिम रेलवे की सरिता – 59 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, निशा – 65 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, रितु – 68 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, पिंकी – 72 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त किरण – 76 किलोग्राम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के महिला वर्ग के साथ-साथ पुरुष वर्ग में भी उत्तर पश्चिम रेलवे के पहलवानों का प्रदर्शन उत्कृष्ट स्तर का रहा। पुरुष वर्ग में सज्जन – 76 किलोग्राम नै ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक, सुनील कुमार – 87 किलोग्राम ने स्वर्ण पदक, कुलदीप – 72 किलोग्राम ने कांस्य पदक जीत कर गौरवान्वित किया।
सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष पहलवान में 7 बीकानेर मंडल में कार्यरत हैं। इनमें सरिता, टीटीई-श्रीगंगानगर, रितु मलिक, टीटीई-हिसार, पिंकी, हैड टीसी-भिवानी, निशा, टिकट परीक्षक-भिवानी, किरण, टीटीई-सादुलपुर, सज्जन, टीटीई-बीकानेर व कुलदीप, टीटीई-बीकानेर में पदस्थ हैं। इसके अतिरिक्त सुनील अजमेर मंडल में कार्यरत हैं एवं अन्य सभी उत्तर पश्चिम रेलवे के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में कोच मनोज कुमार, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार एवं पूजा का अनुकरणीय योगदान रहा।
उत्तर पश्चिम रेलवे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहता है एवं उनकी खेल संबंधित सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनको यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करता है ताकि उनके उच्च स्तरीय प्रदर्शन से देश एवं रेलवे गौरवान्वित हो।