अजमेर , वैशाली नगर ,हाउसिंग बोर्ड ,कॉलोनी शिव विहार वार्ड 71, के सामने खाली पड़े भूखंड पर आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को दिन 12 बजे करीब नगर निगम का जमादार और कुछ कर्मचारी निगम की जेसीबी लेकर हाई कोर्ट से मिले स्टे के विरुद्ध जाकर विवादित प्लॉट पर सफाई करने पहुंचे ।
कुछ समय पूर्व भी उक्त प्लॉट की सफाई और निगम के संसाधन काम में लेने को लेकर नगर निगम ,अजमेर के स्वास्थ्य अधिकारी रूपा राम जी द्वारा जमादार पर पेनल्टी लगाई गई थी । उसके बावजूद आज दुबारा से निगम का जमादार निगम की जेसीबी लेकर सफाई करवाने पहूंचा । इस पर मौके पर पहुंचे जमीन के दावेदार राज कुमार जी द्वारा जेसीबी को रुकवा कर संबंधित अधिकारी से बात कर पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद जमादार कर्मचारी मौके से रवाना हो गए । इस बाबत जेसीबी के साथ आए कर्मचारी से जानकारी लेनी चाही गई की वह किसके आदेशों की पालना कर रहे हैं या किसने भेजा ,इस पर कर्मचारी ने बाद में जवाब देने को कहा …… देवेंद्र सक्सेना