अजमेर, 9 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने वीसी के माध्यम से संभाग के जिला कलेक्टरों के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न चरणों के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। इन्हें समय पर पूर्ण करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। संभाग की समस्त स्कूलों के भवनों में नल कनेक्शन होना आवश्यक है। जल संबंध से वंचित विद्यालय भवनों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय निकाय आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में संभाग के विकास से संबंधित कई घोषणाएं की गई है। इन घोषणाओं की क्रियान्विती एवं वस्तुस्थिति के बारे में समय-समय पर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत करने तथा बैड क्षमता में बढ़ोतरी के कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़ को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की कार्यवाही समय पर पूर्ण हो।
उन्होंने कहा कि 5 राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों को प्रवेशिका विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाने के प्रस्ताव दिए गए थे। इनमें आगामी सत्र में कक्षाएं आरम्भ करने के प्रयास किए जाए। झिलाई निवाई टोंक में कृषि महाविद्यालय की स्थापना करने के लिए बजट में घोषणा की गई थी। इसे आरंभ करने के लिए कार्यवाही की जाए। केकड़ी में खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।
इस अवसर पर अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं चिकित्सा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी वीसी रूम में मौजूद रहे। जिला कलक्टर नागौर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, टोंक चिन्मई गोपाल एवं भीलवाडा शिव प्रसाद एम.नकाते वीसी के माध्यम से जुड़े।