अजमेर, 31 अक्टूबर। अजमेर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारण किया गया है। इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की अर्हता दिनांक एक जनवरी 2022 के संदर्भ में कार्य किया जाएगा। एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार एक नवम्बर को किया जाएगा। इन पर दावे एवं आपत्तियां मंगलवार 30 नवम्बर तक की जा सकती है। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय सोसायटी के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां रविवार को 14 नवम्बर एवं 21 नवम्बर निर्धारित की गई है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण सोमवार 20 दिसम्बर तक किया जाएगा। इनके आधार पर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता मतदान केन्द्र पर स्थानीय बीएलओ से सम्पर्क कर अथवा वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।