श्रेष्ठ युवा मण्डल को मिलेगा 25 हजार का पुरस्कार।
अजमेर, 2 सितम्बर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशाषी संगठन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार 2021-22 के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसमें 25 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।
जिला युवा अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के युवा मण्डल द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में आयोजित की गई गतिविधियाें के आधार पर श्रेष्ठ युवा मण्डल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरे हुए आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक जमा कराने होंगे।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा ग्रेडिंग कर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। युवा मण्डल द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, व्यवसायिक प्रशिक्षण, साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद कार्यकमों, सामुदायिक संपत्ति का निर्माण, अल्पबचत, आपदा प्रंबधन, केन्द्र द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहभागिता एवं राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यो को आधार मानते हुए श्रेष्ठ युवा मण्डल के पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। चयनित युवा मण्डल को 25 हजार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केवल वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान की गई गतिविधियों की गणना ही श्रेष्ठ युवा मण्डल की पात्रता के लिए की जाएगी। मण्डल का सोसायटी एक्ट में पंजीयन होना अनिवार्य हैं। युवा मण्डल की वित्तीय वर्ष 2020-21 की आडिट रिपोर्ट भी संलग्न करनी होगी। विगत 2 वित्त वर्षों में युवा मण्डल पुरस्कार प्राप्त मण्डल इस वर्ष आवेदन के पात्र नहीं होंगे। जिला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ युवा मण्डल का आवेदन पत्र राज्य स्तरीय चयन के लिए अग्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम रहने वाले युवा मण्डल को 75 हजार की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम युवा मण्डल को 3 लाख, द्वितीय युवा मण्डल को एक लाख एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले युवा मण्डल को 50 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।