





श्री भगवन्निम्बार्काचार्याय नमः
अखिल भारतीय जगद्गुरु श्री निम्बार्काचार्य पीठ, श्री निम्बार्क तीर्थ, अजमेर में दर्शन कर मन परम शांति से भर गया।
यह प्राचीन पीठ अनादि काल से वेदों, संस्कृत और भगवद्भक्ति का प्रकाश चारों ओर फैला रही है।
यहां विराजे राधा-माधव सबके मनोरथ पूर्ण करें!
