
विधानसभा आम चुनाव-2023
गुरूवार को 29 आवेदन वितरित
तीन अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन
अजमेर, 2 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में गुरूवार को 29 आवेदन वितरित हुए। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ के लिए 4, पुष्कर के लिए 2, अजमेर उत्तर के लिए 14, अजमेर दक्षिण के लिए 2, नसीराबाद के लिए 4, ब्यावर के लिए 6, मसूदा के लिए 4 एवं केकड़ी के लिए 3 नामांकन फार्म सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के द्वारा लिए गए।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को जमा किए नामांकन फार्म की संख्या 3 रही। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ से श्री सुरेश ने निर्दलीय, केकड़ी से श्री सुरेन्द्र ने निर्दलीय तथा मसूदा से श्री प्रहलाद ने बीजेपी के लिए नामांकन पत्रा भरा। चुनाव में अभ्यर्थिता के लिए व्यक्ति आॅनलाईल भी आवेदन भर सकता है। आॅनलाईन भरे हुए फार्म को रिटर्निंग आॅफिसर के पास हार्डकाॅपी में जमा
